scorecardresearch
Friday, 19 April, 2024
होमदेशजम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, 6 आतंकवादी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, 6 आतंकवादी गिरफ्तार

सुरक्षा बलों ने गुरुवार को भी बारामूला जिले में लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार कर उससे हथियार और गोला-बारूद जब्त किया था.

Text Size:

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शुक्रवार को जानकारी दी कि पुलिस ने पुलवामा में आतंकी संगठन लश्कर से जुड़े 6 आतंकवादियों को गिरफ्तार कर एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला कि यह लॉजिस्टिक, आश्रय देने और युवाओं को हाइब्रिड आतंकवादियों के रूप में काम करने के लिए प्रेरित करने में शामिल थे.

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा, ‘पुलवामा में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े छह आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार करके पुलिस ने एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. शुरूआती जांच से पता चला है कि वो लॉजिस्टिक, आश्रय प्रदान करने और युवाओं को हाइब्रिड आतंकवादियों के रूप में कार्य करने के लिए प्रेरित करने में शामिल थे.’

गौरतलब है कि सुरक्षा बलों ने गुरुवार को भी बारामूला जिले में लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार कर उससे हथियार और गोला-बारूद जब्त किया था.

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया था कि बारामूला के कुंजेर इलाके के करहामा में राष्ट्र विरोधी तत्वों की गतिविधि के संबंध में विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था.

उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान संयुक्त तलाशी दल ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा/टीआरएफ के एक आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार किया.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान करहामा कुंजर निवासी वसीम अहमद वार के रूप में की गई थी.

प्रवक्ता ने बताया था कि उसके पास से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद, एक हथगोला, दो एके-47 मैगजीन और 20 कारतूस बरामद किए गए हैं.

भाषा के इनपुट से


यह भी पढ़ें: संयुक्त जांच की मांग करते हुए पाकिस्तान ने लगाया लापरवाही का आरोप, पूछा- क्या किसी सिरफिरे ने दागी मिसाइल


share & View comments