scorecardresearch
Sunday, 16 June, 2024
होमदेशतेलंगाना में 17 मई तक नहीं खत्म होगा लॉकडाउन, राज्य सरकार ने इसे 29 मई तक बढ़ाया

तेलंगाना में 17 मई तक नहीं खत्म होगा लॉकडाउन, राज्य सरकार ने इसे 29 मई तक बढ़ाया

पिछले महीने भी केंद्र के देशव्यापी लॉकडाउन के 3 मई तक बढ़ाए जाने से पहले ही तेलंगाना सरकार ने राज्य में लॉकडाउन 7 मई तक बढ़ाने की घोषणा कर दी थी.

Text Size:

हैदराबाद: केंद्र सरकार न जहां तीसरी बार लॉकडाउन को बढ़ाकर 17 मई तक किया है वहीं तेलंगाना ने इसे और आगे बढ़ाते हुए 29 मई तक कर दिया है.

तेलंगाना मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने मंगलवार को तेलंगाना में लॉकडाउन 29 मई तक बढ़ाने की घोषणा की.

मंत्रिमंडल की बैठक के बाद राव ने संवाददाताओं से कहा कि पूरे राज्य में रात में कर्फ्यू जारी रहेगा.

पिछले महीने भी केंद्र द्वारा देशव्यापी लॉकडाउन के 3 मई तक बढ़ाए जाने से पहले ही तेलंगाना सरकार ने राज्य में लॉकडाउन 7 मई तक बढ़ाने की घोषणा कर दी थी.

केंद्र सरकार ने लॉकडाउन को 17 मई तक के लिए बढ़ाया है

वहीं इससे पहले देश में कोवि​ड-19 महामारी को देखते हुए केंद्र सरकार ने लॉकडाउन को दो हफ्तों के लिए 17 मई तक बढ़ा दिया था. इसके लिए गृह मंत्रालय ने गाइडलाइन भी जारी किया है. इस लॉकडाउन में भी सभी शैक्षणिक संस्थान, मेट्रो सेवा, रेल सेवा, हवाई सेवा बंद रहेंगे. किसी भी तरह के सिनेमा हॉल और मॉल को खोलने की इजाजत नहीं दी गई है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

इस लॉकडाउन में देश को रेड जोन, ऑरेंज जोन और ग्रीन जोन में बांटा गया है. देश में रेड जोन में 130 जिले, ऑरेंज में 284 जिले और ग्रीन में 319 जिले आते है.

देश में कोविड-19 आंकड़े में रिकार्ड बढ़ोतरी, मामले बढ़कर 50 हजार के करीब पहुंचे

कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में मंगलवार को रिकार्ड वृद्धि होने से संक्रमण के मामले 50 हजार के करीब पहुंच गए और 200 और मौतें होने से मृतक संख्या 1600 से ऊपर चली गई. वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा, ‘‘कोरोना वायरस से मुकाबला कोई ‘राकेट साइंस’ नहीं है और लोग यदि स्वच्छता की अच्छी आदतों को आत्मसात कर लेते हैं तो वे आदतें ‘अप्रत्यक्ष वरदान’ साबित होंगी .

इसबीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वायरस टीका विकसित करने,दवा की खोज करने , पता लगाने और जांच करने के लिए गठित कार्यबल की बैठक की और कोविड-19 से पार पाने के भारत के प्रयासों की समीक्षा की.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्द्धन ने पीटीआई-भाषा से कहा कि अगर भारतीय संक्रमण के चलते अपने व्यवहार में हाथ धोने, सांस संबंधी और पर्यावरण स्वच्छता की आदत को बरकरार रखते हैं, तो कोरोना वायरस संकट के समाप्त होने के बाद, भविष्य में जब देश महामारी के इस काल को देखेगा तो वे इन आदतों को वह ‘ अप्रत्यक्ष वरदान’ मान सकते हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने घातक वायरस संक्रमण के प्रसार को लेकर शाम पांच बजे के अपने आधिकारिक अपडेट में कहा कि कोविड-19 से सोमवार शाम से 194 मौतें हुई हैं जिससे मृतक संख्या बढ़कर 1,583 हो गई है, जबकि 3,875 नए मामले सामने आने से कुल मामले बढ़ कर 46,711 हो गए हैं.

(न्यूज एजेंसी भाषा के इनपुट्स के साथ)

share & View comments