scorecardresearch
Friday, 27 December, 2024
होमदेशपत्नी राजश्री के साथ पटना पहुंचे तेजस्वी यादव, इस शादी से नाराज हैं लालू के साले साधु यादव

पत्नी राजश्री के साथ पटना पहुंचे तेजस्वी यादव, इस शादी से नाराज हैं लालू के साले साधु यादव

राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव की पत्नी का नाम रशेल आइरिस है, जिन्हें बोलने में आसानी के लिहाज से खुद लालू प्रसाद ने 'राजश्री' नाम दिया है. तेजस्वी ने सोमवार को इस बात का खुलासा किया.

Text Size:

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव की पत्नी का नाम रशेल आइरिस है, जिन्हें बोलने में आसानी के लिहाज से खुद लालू प्रसाद ने ‘राजश्री’ नाम दिया है. तेजस्वी ने सोमवार को इस बात का खुलासा किया.

पिछले हफ्ते दिल्ली में शादी के बंधन में बंधे विपक्ष के नेता आज अपनी पत्नी के साथ बिहार के अपने गृह क्षेत्र लौट आए. विमान के अंदर जोड़े की तस्वीरें – लाल साड़ी पहने दुल्हन और सफेद खादी कुर्ता-पायजामा पहने दूल्हे की तस्वीरें – सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं.

पटना हवाई अड्डे के बाहर भारी भीड़ देखी गई जहां रात करीब साढ़े आठ बजे उनका विमान उतरा. अपनी खुशी का इजहार करने के लिए नेताओं और पार्टी कैडर ने ढोल की थाप पर नृत्य किया.

तेजस्वी की मां एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी द्वारा उनके 10, सर्कुलर रोड स्थित आवास पर पारंपरिक धूमधाम से जोड़े का स्वागत किया गया.

बत्तीस वर्षीय नेता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा दी गई बधाई पर प्रसन्नता व्यक्त की.

यादव ने कहा, ‘यह अच्छी बात है कि राजनीतिक मतभेदों को छोड़कर हम पारिवारिक अवसरों पर विनम्र रहते हैं.’

पत्रकारों ने यादव से उनकी पत्नी के नाम को लेकर चल रहे रहस्य के बारे में पूछा.

उन्होंने कहा, ‘उनका नाम रशेल आइरिस है. वह अब राजश्री के रूप में जानी जाएंगी, यह मेरे पिता द्वारा चुना गया नाम है और बोलने में आसानी के लिए उन्होंने इसे स्वीकार भी किया है.’

हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि क्या नाम परिवर्तन दुल्हन द्वारा धर्म परिवर्तन किए जाने के बाद हुआ है.

पटना पहुंची राजश्री का स्वागत उनकी बहन रोहिणी आचार्य ने स्वागत करते हुए लिखा, ‘ आपका पटना में स्वागत है भाई और भाभी.’

उन्होंने इसके साथ ही दोनों की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘दोनों को फिर से ढ़ेर सारी शुभकामानएं. हमेशा ख़ुश रहो, प्रसन्न रहो. हाथ थामे – थामे बढ़ते जाना है, एक दूसरे का साथ निभाते जाना है.’

लगातार इस शादी का विरोध कर रहे मामा और विरोधियों को जवाब दे रही रोहिणी भी इस शादी में शिरकत नहीं कर पाई हैं. लेकिन वह एक शगुन और शादी की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है.

रोहिणी अपनी भाभी की फोटो शेयर करते हुए लिखती हैं, ‘ रिश्तों की नई डोर है, ख़ुशियों की भोर है.’

‘यह रिश्ता प्रेम, अपनत्व, भरोसे, अपनापन का संगम है. यह एक नई सुखद भोर की शुरुआत है. एक नए सपने की शुरुआत है.’

‘यह ज़िम्मेदारी और नए एहसास का सफ़र है. यह समय है ख़ुशियों में शरीक होने का. यह समय है एक बेटी के कदमों को घर में पूजने का.’

 

नाराज हैं लालू के साले साधु यादव

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी यादव की जल्दबाजी में हुई शादी को लेकर उनके परिवार में नाराजगी पैदा हो गई है. इस शादी में केवल करीबी लोगों को ही आमंत्रित किया गया था.

लालू यादव की पत्नी तथा बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के छोटे भाई तथा कभी लालू के करीबी रहे साधु यादव अपने भांजे तेजस्वी की शादी ईसाई महिला से होने को लेकर नाराज हैं.

विभिन्न समाचार माध्यमों पर साधु यादव के बयान चल रहे हैं, जिसमें वह कई मुद्दों पर लालू परिवार पर सार्वजनिक रूप से आरोप लगा रहे हैं.

साधु ने दावा किया कि उनके दोनों भांजे तेजस्वी और तेज प्रताप आवारा हो गए हैं और यह ऐसा तथ्य है, जिससे बिहार का हर अधिकारी और यहां तक कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी अवगत हैं.

साधु ने कहा, ‘तेज प्रताप और तेजस्वी ने परिवार पर जो कलंक लगाया है, उसके कारण परिवार के युवा रिश्तेदारों के लिये रिश्ते ढूंढना मुश्किल हो गया है. ‘

मामा के इन आरोपों पर तेज प्रताप ने अपने अंदाज में तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने भोजपुरी में ट्वीट कर साधु को हदें पार नहीं करने की चेतावनी दी है.

सिंगापुर में रहने वाली लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर अपने मामा साधु यादव की तुलना मथुरा के पौराणिक राक्षस राजा ‘कंस’ से की है, जिसका भगवान कृष्ण ने वध किया था.

लालू परिवार के बीच चल रहे आरोप-प्रत्यारोप के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भी कूद पड़ी. पार्टी ने शादी के खिलाफ अपनी ओर से शिकायत भी की है.

भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव और राज्य के प्रवक्ता निखिल आनंद ने एक ट्वीट कर कहा कि तेजस्वी को ‘और अधिक हिम्मत’ करके लड़की का ‘धर्म बदले बिना’ उससे शादी करनी चाहिये थी.

हालांकि, लालू परिवार की ओर से किसी ने यह नहीं कहा है कि तेजस्वी की पत्नी रेशेल आइरिस ने शादी से पहले हिंदू धर्म अपना लिया था.


यह भी पढ़ें: चुपचाप कर ली लालू के बेटे तेजस्वी यादव ने शादी, नहीं बुलाया राजद के नेताओं को सिर्फ नजर आए अखिलेश


 

share & View comments