scorecardresearch
बुधवार, 23 अप्रैल, 2025
होमदेशअहमदाबाद से मुंबई के बीच दौड़ेगी दूसरी तेजस एक्सप्रेस, 19 जनवरी से शुरू होगा व्यावसायिक परिचालन

अहमदाबाद से मुंबई के बीच दौड़ेगी दूसरी तेजस एक्सप्रेस, 19 जनवरी से शुरू होगा व्यावसायिक परिचालन

सूत्रों के अनुसार ट्रेन का व्यावसायिक परिचालन 19 जनवरी से शुरू होगा. ट्रेन में यात्रियों को वर्ल्ड क्लॉस सुविधाएं मिलेंगी. पहली प्राइवेट तेजस एक्सप्रेस लखनऊ से दिल्ली के बीच चलाई जा रही है.

Text Size:

नई दिल्ली: देश की दूसरे प्राइवेट ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद के बीच चलने के लिए तैयार है. इसका संचालन आईआरसीटीसी द्वारा किया जाएगा. दूसरी ट्रेन 17 जनवरी को अहमदाबाद और मुंबई के बीच दौड़ने के लिए तैयार है. सूत्रों के अनुसार ट्रेन का व्यावसायिक परिचालन 19 जनवरी से शुरू होगा.

इस ट्रेन में यात्रियों को वर्ल्ड क्लॉस सुविधाएं मिलेंगी. ट्रेन में एसी, स्लाइडिंग डोर, पर्सनल रीडिंग लाइट, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, अटेंडेंट काल बटन, बॉयो टायलेट, ऑटोमेटिक एंट्री एंड एक्जिट डोर, सीसीटीवी कैमरा, रीसाइकलिंग सुविधा, सुविधाजनक सीट होगी. ट्रेन में चेयर कार और एक्जीक्यूटिव चेयर कार मिलेगी. यह ट्रेन नदियाद, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी और बोरीवली में रूकेंगी.

देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस का लखनऊ से दिल्ली का सफर चार अक्टूबर 2019 से शुरु हुआ था. यह ट्रेन हफ्ते में 6 दिन चलाई जाती है. इस ट्रेन का ऑपेशन रेलवे (ड्राइवर और गार्ड) के पास है. जबकि टिकटिंग, पार्सल और अन्य व्यावसायिक कामकाज के अलावा यात्री सुविधाओं का जिम्मा आईआरसीटीसी के पास है. आइआरसीटीसी हर साल रेलवे को बोगियों के एवज में हॉलेज शुल्क (ट्रांसपोर्टेशन चार्ज) देगा. फ्लाइट की एयर होस्टेस की तर्ज पर तेजस के यात्रियों का स्वागत ट्रेन होस्टेस द्वारा किया जा रहा है.

पहली तेजस एक्सप्रेस में कर्मचारियों को यात्रियों के साथ अच्छा व्यवहार करने और सहयोगी की तरह पेश आने की विशेष ट्रेनिंग दी गई है. पहली प्राइवेट ट्रेन की खास बात यह है कि अगर यह एक घंटे से ज्यादा लेट होती है तो पैसेंजर्स को उनके पैसे रिफंड मिलेंगे. एक घंटे से अधिक लेट होने पर 100 रुपए और दो घंटे से अधिक देरी पर 250 रूपए रिफंड दिया जाएगा. यह रिफंड टीडीआर से नहीं होगा. यह सीधे आईआरसीटीसी करेगा. आईआरसीटीसी की ओर से संचालित इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को 25 लाख़ का बीमा होगा. वहीं, यात्रा के दौरान लूटपाट होने या सामान चोरी होने पर एक लाख रुपए का मुआवजा भी दिया जाएगा.

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ में)

share & View comments