बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 12 अगस्त को राज्य स्तरीय ‘स्वच्छता संगम-2025’ का आयोजन होगा, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णु देव साय उन स्वच्छता दीदियों का पद-प्रक्षालन कर सम्मान करेंगे, जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन किया है. इसी मंच से स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नगरीय निकायों को भी पुरस्कृत किया जाएगा.
मुख्यमंत्री इस अवसर पर 260 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे. कार्यक्रम बहतराई स्थित इंडोर स्टेडियम में होगा, जिसमें उप मुख्यमंत्री अरुण साव, केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री तोखन साहू और कई जनप्रतिनिधि शामिल रहेंगे.
नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. बसवराजु एस. के अनुसार, संगम में 9,000 से अधिक स्वच्छता दीदियां और राज्यभर के नगर निगम, पालिकाओं और पंचायतों के जनप्रतिनिधि व अधिकारी शामिल होंगे.
संभाग स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 30 से अधिक नगरीय निकायों को भी सम्मान मिलेगा. कार्यक्रम के दौरान राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की शुरुआत होगी, जिसका मकसद शहरी स्वच्छता और सौंदर्यीकरण को नई ऊंचाई देना है. कार्यक्रम में 46 शहरों के लिए जीआईएस आधारित ऑनलाइन प्रॉपर्टी टैक्स पोर्टल का लोकार्पण होगा, जिससे घर बैठे कर जमा करने की सुविधा और कर संग्रह में तेजी आएगी.
इनमें व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स, एसटीपी, इंजीनियरिंग कॉलेज का छात्रावास, सड़कों का चौड़ीकरण और डामरीकरण, जल जीवन मिशन के तहत नल-जल योजना, गौरव पथ और अटल पथ निर्माण, पुल, जल आपूर्ति प्रणाली का उन्नयन, अंग्रेजी माध्यम कॉलेज भवन और ऑडिटोरियम शामिल हैं.
मुख्यमंत्री विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को सामग्री और चेक भी वितरित करेंगे.