नई दिल्ली : बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने सुषमा जी के लिए दिल छू लेना वाला संदेश भेजा है. उन्होंने कहा, ‘सुषमा जी एक अच्छी इंसान भी थीं. उन्होंने अपनी गर्मजोशी और दयालु स्वभाव से सभी का दिल छुआ. मुझे एक भी ऐसा साल याद नहीं है जब वह मेरे जन्मदिन पर पसंदीदा चॉकलेट केक लाने से चूकी हों. राष्ट्र ने एक उल्लेखनीय नेता खो दिया है. मेरे लिए, यह एक अपूरणीय क्षति है और मुझे सुषमाजी की उपस्थिति बहुत याद आएगी.
आणवाणी ने शोक संदेश में लिखा है, ‘मैं अपने एक सबसे करीबी सहयोगी सुषमा स्वराज जी के असामयिक निधन पर बहुत व्यथित हूं. सुषमाजी उन कुछ लोगों में से थीं, जिन्हें मैंने भारतीय जनता पार्टी में उनकी शानदार पारी की शुरुआत से जाना और उनके साथ काम किया है. जब मैं अस्सी के दशक में भाजपा का अध्यक्ष था, वह एक होनहार युवा कार्यकर्ता थीं, जिन्हें मैंने अपनी टीम में शामिल किया था. और वर्षों में, वह हमारी पार्टी के सबसे लोकप्रिय और प्रमुख नेताओं में से एक बन गईं- वास्तव में, महिला नेताओं के लिए एक रोल मॉडल. एक शानदार वक्ता, मैं अक्सर उनकी घटनाओं, कार्यक्रमों को याद करने और उन्हें अत्यंत स्पष्टता और वाकपटुता के साथ प्रस्तुत करने की उनकी क्षमता पर चकित था.’
उन्होंने कहा, ‘सुषमा जी एक अच्छी इंसान भी थीं. उन्होंने अपनी गर्मजोशी और दयालु स्वभाव से सभी का दिल छुआ. मुझे एक भी ऐसा साल याद नहीं है जब वह मेरे जन्मदिन पर पसंदीदा चॉकलेट केक लाने से चूकी हों. राष्ट्र ने एक उल्लेखनीय नेता खो दिया है. मेरे लिए, यह एक अपूरणीय क्षति है और मुझे सुषमाजी की उपस्थिति बहुत याद आएगी. उनकी आत्मा को शांति मिले. मैं स्वराज जी, बांसुरी और उनके परिवार के सभी सदस्यों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं. ओम शांति.’
पूर्व विदेश मंत्री और दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री सुषमा स्वराज का मंगलवार की रात हृदय गति रुकने से निधन हो गया. उनका पार्थिव शरीर मंगलवार रात को उनके आवास पर रखा गया जहां रात से ही उनके आखिरी दर्शन करने वालों की लाइन लग गई. सुषमा का आज (बुधवार) पूरे राजकीय सम्मान के साथ लोधी रोड श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा. सुषमा को आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रद्धाजंलि देने पहुंचे, इस दौरान वह काफी उदास दिखे. भाजपा के वरिष्ठ नेता आडवाणी ने कहा, ‘सुषमा की बहुत याद आएगीं.’ दिल्ली सरकार ने शहर की पहली महिला मुख्यमंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर बुधवार को दो दिन का राजकीय शोक घोषित किया.
मंगलवार रात को अचानक तबियत खराब होने की वजह से उन्हें एम्स ले जाया गया. एम्स के सूत्रों के मुताबिक, 67 वर्षीय सुषमा को मंगलवार रात 9 बजे बेचैनी महसूस हुई, आनन-फानन में उन्हें एम्बुलेंस से लगभग 9:30 बजे अस्पताल पहुंचाया गया. डॉक्टरों की एक टीम ने उन्हें 70 से 80 मिनट तक फिर से जीवित करने की कोशिश की लेकिन असफल रहे. स्वराज को रात 10:50 बजे मृत घोषित कर दिया गया.
सुषमा का 2016 में किडनी ट्रांसप्लांट किया गया था, वह मधुमेह की भी मरीज थीं. 2014 में मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में स्वराज को विदेश मंत्री नियुक्त किया गया था. उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए 2019 के लोकसभा चुनावों से खुद को बाहर कर लिया था.
जेपी नड्डा ने स्वराज के निधन को पूरे देश के लिए दुखद घटना करार दिया.
उन्होंने कहा, ‘सुषमा जी हमारे साथ नहीं हैं. यह न केवल बीजेपी बल्कि पूरे देश के लिए एक दुखद घटना है. उन्होंने हमें प्रेरित किया. उनका आखिरी ट्वीट हमें बताता है कि कैसे वह भावनात्मक रूप से देश सेवा में शामिल थीं.’
भाजपा नेता ने कहा, ‘अंतिम दर्शन और सम्मान के लिए उनके पार्थिव शरीर को उनके निवास स्थान पर रखा जाएगा गया है. कल दोपहर लगभग 12 बजे, उनके पार्थिव शरीर को भाजपा मुख्यालय लाया जाएगा. दोपहर 3 बजे उन्हें लोधी रोड श्मशान गृह ले जाया जाएगा, जहां उनका पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.
Delhi: Congress leader Sonia Gandhi pays last respects to former External Affairs Minister and BJP leader #SushmaSwaraj. pic.twitter.com/ClIM64WNMi
— ANI (@ANI) August 7, 2019
सुषमा सिर्फ भाजपा की नेता नहीं थीं बल्कि देश की नेता थीं. उनके प्रशंसक जितने भारतीय जनता पार्टी में थे उससे कहीं ज्यादा दूसरी पार्टियों में थे. सुषमा स्वराज को श्रद्धाजंलि देने कांग्रेस नेता और यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी पहुंची और उन्होंने सुषमा की बेटी बांसुरी से भी बात की.
Delhi: Former Prime Minister Dr Manmohan Singh pays last respects to former External Affairs Minister and BJP leader #SushmaSwaraj. pic.twitter.com/SQrggyllgE
— ANI (@ANI) August 7, 2019
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने पूर्व विदेश मंत्री और बीजेपी नेता को श्रद्धांजलि दी.
Delhi: Union Home Minister Amit Shah pays last respects to former External Affairs Minister and BJP leader #SushmaSwaraj. pic.twitter.com/fSnu7Zmpfv
— ANI (@ANI) August 7, 2019
हरियाणा सरकार 2 दिवसीय शोक मनाएगी
हरियाणा सरकार ने बुधवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को सम्मान देने के लिए दो दिवसीय शोक की घोषणा की.
सुषमा स्वराज असाधारण महिला और नेता थीं : यूएनजीए अध्यक्ष
संयुक्त राष्ट्र महासभा की अध्यक्ष मारिया फर्नाडा एस्पिनोसा ने भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की प्रशंसा करते हुए उन्हें असाधारण महिला और नेता बताया है.
फिलहाल ब्रिटेन के दौरे पर गईं एस्पिसोना ने ट्वीट किया, ‘अपना जीवन जनसेवा में समर्पित करने वाली असाधारण महिला और नेता सुषमा स्वराज के निधन का समाचार सुनकर बहुत दुख हुआ.’
गृहमंत्री अमित शाह ने मीडिया से रूबरू होकर जताया दुख
गृहमंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘सुषमा जी का निधन बीजेपी के करोड़ों कार्यकर्ताओं, कोरड़ों चाहने वालों और देशभर की राजनीति के लिए बड़ी छति है. वह इमरजेंसी के दौरान राजनीति में चमकती हुई सितारे के रूप में उभरीं. दिल्ली की सीएम, कई मंत्रालयों के लिए काम, एक कुशल प्रशासक थीं. मोदी के नेतृत्व में देश की दिग-दिगन्त ख्याति दुनिया में पहुंचाईं. उनका जाना भरतीय राजनीति को बड़ा नुकसान है जिसकी भरपाई नहीं होगी. मैं व्यक्तिगत के तौर दुखी हूं. मैं प्रभु से प्रार्थना करता हूं उनके परिवार को इस आघात को सहने की क्षमता और उनकी आत्मा को चिर शांति दे.
Delhi: Samajwadi Party founder and former Uttar Pradesh CM, Mulayam Singh Yadav pays tribute to former External Affairs Minister Sushma Swaraj. pic.twitter.com/YZMo6OmyDI
— ANI (@ANI) August 7, 2019
Delhi: Samajwadi Party leader, Ram Gopal Yadav gets emotional after paying tribute to former External Affairs Minister Sushma Swaraj. pic.twitter.com/P7AKvxm5i2
— ANI (@ANI) August 7, 2019
समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने मुलायम सिंह यादव ने सुषमा को दी श्रद्धांजलि. वहीं समाजवादी पार्टी की नेता राम गोपाल यादव इसदौरान भावुक हो गए और फफक कर रो पड़े.
Delhi: Prime Minister Narendra Modi pays last respects to former External Affairs Minister and BJP leader #SushmaSwaraj. pic.twitter.com/wlvu0mlmon
— ANI (@ANI) August 7, 2019
Delhi: President Ram Nath Kovind pays last tribute to former External Affairs Minister & Bharatiya Janata Party leader #SushmaSwaraj, at her residence. pic.twitter.com/7IAj9WINol
— ANI (@ANI) August 7, 2019
इसकी घोषणा करते हुए, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘सुषमा जी दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री थीं. दिल्ली दो दिनों के लिए राजकीय शोक मनाकर उनके प्रति सम्मान प्रकट करेगी.’ केजरीवाल ने यह भी कहा कि भारत ने एक महान नेता खो दिया है और सुषमा गर्मजोशी से भरपूर और असाधारण महिला थीं.
Delhi govt announces two-day state mourning for Sushma Swaraj
Read @ANI Story| https://t.co/kle70SGDOD pic.twitter.com/zESfFH8nB4
— ANI Digital (@ani_digital) August 7, 2019
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी कहा कि सरकार उनकी याद व सम्मान में दो दिवसीय राजकीय शोक मनाएगी.
मोदी, कोविंद, नायडू ने सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने बुधवार को पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. सुषमा स्वराज का निधन मंगलवार रात को हृदयाघात से हो गया था.
Delhi: Lok Sabha Speaker Om Birla pays last respect to former External Affairs Minister & BJP leader #SushmaSwaraj, at her residence. She passed away last night due to cardiac arrest. pic.twitter.com/DTRJEBM4mC
— ANI (@ANI) August 7, 2019
लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने श्रद्धांजलि दी.
नितिन गडकरी, हर्षवर्धन ने बताया बड़ी बहन
केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता नितिन गडकरी ने कहा कि पूर्व मंत्री ने पार्टी विस्तार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
बीजेपी नेता गडकरी ने कहा, ‘सुषमा जी का निधन मेरे लिए, भाजपा और देश के लिए एक व्यक्तिगत क्षति है. पार्टी की स्थापना के बाद से, उन्होंने इसके विस्तार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. जब मैं भाजपा का अध्यक्ष था, तो उन्होंने मुझे एक बड़ी बहन की तरह मार्गदर्शन दिया.
सुषमा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा, ‘मैं बहुत दुखी हूं, मैंने कभी नहीं सोचा था कि सुषमा जी हमें इतनी जल्दी छोड़ कर चली जाएंगी. वह तीन दशकों तक एक बड़ी बहन जैसा मुझसे प्यार करती थीं और मार्गदर्शन करती थीं. वह असाधारण व्यक्तित्व और प्रतिभा वाली थी. एक देखभाल करने वाली इंसान.’
पंजाब, हरियाणा, हिमाचल के मुख्यमंत्रियों ने सुषमा के निधन पर शोक जताया
पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्रियों ने बुधवार को पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर शोक जताया. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि स्वराज की असमय मृत्यु की खबर सुनकर स्तब्ध हूं.
उन्होंने ट्वीट किया, ‘मैं उन्हें हमेशा एक ऊर्जावान और संवेदनशील नेता के रूप में याद रखूंगा जिनमें आम आदमी के प्रति संवेदनाएं थीं. उनकी याद आएगी. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे.’
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट किया, ‘श्रीमती सुषमा जी के अंतिम ट्वीट ने मुझे भावुक कर दिया. देश के प्रति उनका प्यार हमेशा दिखाई दिया. हम सबको उनकी बहुत याद आएगी.’
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने भी भाजपा नेता के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि यह भारतीय राजनीति के भव्य दौर का अंत है. उन्होंने कहा, सुषमा स्वराज एक महान नेता, दक्ष राजनीतिज्ञ और एक दयालु इंसान थीं, जिन्हें सभी से प्यार और सम्मान मिला. समाज और देश के प्रति उनके योगदान के लिए देश हमेशा उनका ऋणी रहेगा.’