scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमदेशसूर्यकुमार यादव ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तेज अर्धशतक जड़कर टी20 में टॉप रैंकिंग कायम रखी

सूर्यकुमार यादव ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तेज अर्धशतक जड़कर टी20 में टॉप रैंकिंग कायम रखी

सूर्या के कुल 865 रेटिंग अंक हो गए हैं, जिससे वह पाकिस्तान के मोहम्मद रिज़वान (787 रेटिंग अंक) और दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्कराम (758) से काफी आगे निकल गए हैं.

Text Size:

नई दिल्ली : भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने दूसरे टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने तेज अर्धशतक जड़ने के बाद आईसीसी टी20आई बल्लेबाजी रैंकिंग में शिखर पर अपनी बढ़त कायम रखी है.

दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सिर्फ 36 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली, मंगलवार को गकेबरहा में रोमांचक मुकाबले में ‘मेन इन ब्लू’ पिछड़ गया और टीम को हार का सामना करना पड़ा.

आईसीसी द्वारा बुधवार को जारी ताजा रैंकिंग के अनुसार, आक्रामक बल्लेबाज को कुल 10 रेटिंग अंक मिले, जिससे क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में नंबर 1 रैंक वाले बल्लेबाज के रूप में उनकी बढ़त गई है.

उनके ताजा कारनामों से उनके कुल 865 रेटिंग अंक हो गए हैं, जो उन्हें पाकिस्तान के मोहम्मद रिज़वान (787 रेटिंग अंक) और दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्कराम (758) में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वियों से काफी आगे ले जाता है.

सूर्या 2022 में ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के आखिरी मैच के दौरान शीर्ष टी20ई बल्लेबाज बने थे.

उनके वर्तमान फॉर्म से पता चलता है कि वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका में टी20 विश्व कप 2024 के करीब होने के कारण भारत के बल्लेबाज के उस स्थान पर बने रहने की संभावना है.

युवा तिलक वर्मा 10 पायदान ऊपर 55वें स्थान पर और रिंकू सिंह भी 46 पायदान ऊपर 59वें स्थान पर पहुंच गये हैं.

नये नंबर 1 टी20ई गेंदबाज रवि बिश्नोई, जो दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए चयन से चूक गए थे, ने अफगानिस्तान के शीर्ष स्पिनर राशिद खान के लिए टी20ई गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर भारत के युवा खिलाड़ी के साथ आने का मार्ग प्रशस्त कर दिया है.

प्रोटियाज़ स्पिनर तबरेज़ शम्सी ने भी पिछले मैच में 1/18 के किफायती स्पैल के बाद दो स्थान ऊपर चढ़कर 10वें स्थान पर पहुंचकर कुछ दिलचस्प स्थिति बनाई है.

भारत के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव पांच पायदान ऊपर उठकर 32वें स्थान पर पहुंच गये हैं.

ऑलराउंडरों में रवींद्र जडेजा टी20 रैंकिंग में शीर्ष पर हैं, जबकि मार्कराम दो स्थान के सुधार के साथ दूसरे नंबर पर हैं.

ताजा टेस्ट रैंकिंग की बात करें तो, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला के 1-1 से बराबरी पर समाप्त होने के बाद कुछ बदलाव आया है.

ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स ने दूसरे टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच जीता और बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष 100 में 55वें स्थान पर पहुंच गए और ऑलराउंडरों की सूची में 42 स्थानों के सुधार के साथ 24वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

उनके साथी अजाज पटेल टेस्ट गेंदबाजों की सूची में सात स्थान की छलांग लगाकर 33वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि बांग्लादेश के मेहदी हसन (दो स्थान ऊपर 21वें) और नईम हसन (पांच स्थान ऊपर 44वें) ने भी शीर्ष क्रम के गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन के करीब जमीन बना ली है.


यह भी पढ़ें : CJI चंद्रचूड़ ने कहा- वह लोकसभा से निष्कासन के खिलाफ महुआ मोइत्रा की याचिका सूचीबद्ध करने पर करेंगे गौर 


 

share & View comments