scorecardresearch
Friday, 3 May, 2024
होमदेशकांवड़ यात्रा की मंजूरी देने के योगी सरकार के फैसले पर SC ने लिया संज्ञान, केंद्र और UP को नोटिस जारी

कांवड़ यात्रा की मंजूरी देने के योगी सरकार के फैसले पर SC ने लिया संज्ञान, केंद्र और UP को नोटिस जारी

योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली यूपी सरकार ने कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर का खतरा जताए जाने के बावजूद 25 जुलाई से कांवड़ यात्रा की अनुमति दी है.

Text Size:

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने कांवड़ यात्रा की अनुमति देने के उत्तर प्रदेश सरकार के फैसले पर बुधवार को स्वत: संज्ञान लेते हुए केंद्र और यूपी सरकार को नोटिस जारी किया है.

जस्टिस आरएफ नरीमन की अगुवाई वाली पीठ ने संज्ञान लेते हुए इस मामले की अगली सुनवाई 16 जुलाई को तय की है.

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार ने कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर का खतरा जताए जाने के बावजूद 25 जुलाई से यात्रा की मंगलवार को अनुमति दे दी. वहीं मंगलवार को ही उत्तराखंड सरकार ने कांवड़ यात्रा को स्थगित करने का फैसला किया है. दोनों ही जगह भारतीय जनता पार्टी की सरकार है.

मंगलवार को उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा था, ‘हरिद्वार को हम कोरोनावायरस महामारी का केंद्र नहीं बनाना चाहते और लोगों का जीवन हमारे लिए प्राथमिकता है जिससे हम खिलवाड़ नहीं कर सकते.’

धामी से जब यह पूछा गया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कांवड़ यात्रा को टालना नहीं चाहते थे, धामी ने केवल इतना कहा कि ‘हमने यात्रा स्थगित करने का निर्णय ले लिया है.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

अगर कांवड़िए राज्य में घुसते हैं तो इस स्थिति से कैसे निपटा जाएगा, इस पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि वह लोगों से न आने की अपील करते हैं क्योंकि महामारी के इस दौर में लोगों का जीवन बचाना ज्यादा जरूरी है. उन्होंने कहा कि भगवान भी नहीं चाहते कि लोगों के जीवन की हानि हो.

बता दें कि कोविड-19 की दूसरी लहर के प्रकोप के दौरान हरिद्वार कुंभ को लेकर प्रदेश सरकार को खासी किरकिरी झेलनी पड़ी थी और ऐसा माना जा रहा है कि अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले सरकार ऐसा कोई कदम नहीं उठाना चाहती जिससे उसे फिर फजीहत झेलनी पड़े.

यह लगातार दूसरा साल है जब महामारी के कारण कांवड़ यात्रा का संचालन नहीं किया जा रहा है. भारतीय चिकित्सा संघ ने भी हाल में मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर प्रदेश और देश के हित में यात्रा को अनुमति न देने को कहा था.

श्रावण महीने से शुरू होने के साथ ही पखवाड़े भर चलने वाली कांवड़ यात्रा हर साल अगस्त के पहले सप्ताह तक चलती है और इस दौरान उत्तर प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली जैसे राज्यों से लाखों की संख्या में शिवभक्त गंगा जल लेने हरिद्वार आते हैं. गंगा जल से वे अपने गांवों के शिवालयों में भगवान शिव का अभिषेक करते हैं.


यह भी पढ़ें: भारत में सरकार कभी पॉपुलेशन कंट्रोल नहीं कर पाई, ये अर्थव्यवस्था पर ध्यान देने का समय है


 

share & View comments