scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशसुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने वाले सभी पक्षों को जारी किया नोटिस, कल फिर सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने वाले सभी पक्षों को जारी किया नोटिस, कल फिर सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट ने रविवार को महाराष्ट्र में एनसीपी नेता अजीत पवार के साथ मिलकर भाजपा के सरकार बनाने के फैसले के खिलाफ कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना की याचिका पर सुनवाई की.

Text Size:

नई दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाने के महाराष्ट्र के राज्यपाल के निर्णय को चुनौती देने वाली शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस की याचिका पर रविवार को केंद्र और महाराष्ट्र सरकार को नोटिस जारी किए. न्यायमूर्ति एन वी रमन, न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की पीठ ने फडणवीस और उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले अजित पवार को भी नोटिस जारी किए.

कोर्ट ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता को राज्यपाल की तरफ से भाजपा को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करने वाले पत्र और विधायकों के समर्थन पत्र को लेकर 10:30 बजे पेश होने को कहा है.

महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए हमारे पास पर्याप्त संख्याबल है: शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस

वहीं शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस ने रविवार को उच्चतम न्यायालय से कहा कि उनके पास महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत है और देवेंद्र फडणवीस के पास सदन में बहुमत साबित करने के लिए पर्याप्त संख्याबल नहीं है.

न्यायमूर्ति एन वी रमन, न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की पीठ के समक्ष गठबंधन की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कहा, ‘यदि फडणवीस के पास संख्या बल है, तो उन्हें सदन के पटल पर यह साबित करने दें, अन्यथा महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए हमारे पास संख्या बल है.’

केंद्र की ओर से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस के पास सरकार बनाने का मौलिक अधिकार नहीं है और उनकी याचिका स्वीकार नहीं की जा सकती.

वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी कुछ भाजपा और निर्दलीय विधायकों की ओर से न्यायालय में पेश हुए. उन्होंने कहा कि यह याचिका बंबई उच्च न्यायालय में दायर होनी चाहिए.

फडणवीस के पास 170 से अधिक विधायकों का समर्थन है, बहुमत साबित करेंगे : भाजपा

जबकि भाजपा ने रविवार को दावा किया कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के पास 170 से अधिक विधायकों का समर्थन है और भरोसा जताया कि वह राज्य विधानसभा में अपनी सरकार का बहुमत साबित करेंगे.

यहां पत्रकारों से बातचीत में भाजपा नेता आशीष शेलार ने कहा कि फडणवीस एक स्थिर और मजबूत सरकार देंगे. उन्होंने कहा, ‘फडणवीस और अजित पवार के शपथ लेने के साथ ही लोगों के बीच खुशी और सकारात्मकता का भाव है.’ उन्होंने कहा, ‘फडणवीस के पास 170 से अधिक विधायकों का समर्थन है और भाजपा सरकार सदन के पटल पर बहुमत साबित करेगी.’

शेलार ने कहा कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने सदन के पटल पर अपना बहुमत साबित करने के लिए नयी सरकार को 30 नवंबर तक का समय दिया है. उन्होंने इस आरोप को खारिज कर दिया कि शनिवार को हुआ शपथ ग्रहण ‘रात के अंधेरे में’ किया गया.

मुंबई भाजपा के पूर्व प्रमुख ने कहा, ‘हम आरएसएस स्वयंसेवक हैं जो सुबह छह बजे शाखाओं में जाते हैं. हम मानते हैं कि सुबह जो किया जाता है वह अच्छा होता है.’ शिवसेना पर निशाना साधते हुए शेलार ने कहा, ‘रात के अंधेरे में जो किया गया वह कांग्रेस नेता अहमद पटेल से उस कार में मिलने जाना है जिसके शीशे काले थे.’

उन्होंने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के गत सप्ताह पटेल से मुलाकात करने के बारे में मीडिया में आ रही खबरों के संबंध में यह बात कही.

share & View comments