scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशSC ने रोहिंग्या महिला के इलाज का दिया निर्देश, अपने मासूम बच्चे से अलग हिरासत केंद्र में है पीड़िता

SC ने रोहिंग्या महिला के इलाज का दिया निर्देश, अपने मासूम बच्चे से अलग हिरासत केंद्र में है पीड़िता

भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने 21 अगस्त को यह आदेश पारित किया.

Text Size:

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता रोहिंग्या महिला को जीबी पंत और राम मनोहर लोहिया अस्पतालों द्वारा दी गई चिकित्सा सलाह के मुताबिक सभी आवश्यक चिकित्सा उपचार देने का निर्देश दिया.

भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने 21 अगस्त को यह आदेश पारित किया.

सुनवाई के दौरान, अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल ऐश्वर्या भाटी ने याचिकाकर्ता को दिए गए इलाज समेत मेडिकल कागजात रिकॉर्ड पर रखे.

अदालत ने कहा, “अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल द्वारा न्यायालय के समक्ष दिए बयान के संदर्भ में, हम निर्देश देते हैं कि याचिकाकर्ता को जीबी पंत इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च और डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल द्वारा दी गई चिकित्सा सलाह के अनुसार सभी आवश्यक चिकित्सा उपचार प्रदान किए जाएं.“

याचिका के अनुसार, याचिकाकर्ता की छोटी बहन एक रोहिंग्या शरणार्थी है, जिसके पास यूएनएचसीआर शरणार्थी पहचान पत्र है, उसे उत्तर पश्चिमी दिल्ली के उपनगर शहजादा बाग में “सेवा केंद्र” नामक हिरासत केंद्र में अनिश्चित काल तक हिरासत में रखा गया है.

अदालत एक महिला द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें उसने अपने बेटे की देखभाल के लिए रोहिंग्या शरणार्थी, अपनी बहन को शहजादा बाग के हिरासत केंद्र से रिहा करने की मांग की थी. याचिकाकर्ता का प्रतिनिधित्व वकील उज्जयिनी चटर्जी, वान्या गुप्ता और टी मयूरा प्रियन ने किया.

याचिकाकर्ता ने दावा किया कि उसके खिलाफ कोई आपराधिक इतिहास या शिकायत नहीं है और उसे अप्रैल 2021 के आसपास एक गुप्त और मनमाने ढंग से हिरासत के आधार के बारे में बताए बिना और अपना मामला पेश करने का अवसर दिए बिना “पिक एंड चूज़” प्रक्रिया के माध्यम से उठाया गया था.

याचिकाकर्ता ने कहा, “इस तरह की हिरासत को अधिकृत करने वाला कोई भी आधिकारिक आदेश याचिकाकर्ता या उसकी बहन के साथ साझा नहीं किया गया था. उस समय उसका नवजात बेटा केवल कुछ महीने का था और याचिकाकर्ता की बहन एक नर्सिंग मां थी.”

याचिका के मुताबिक, “वर्तमान में, याचिकाकर्ता की बहन, अपने 3 साल के बेटे से अलग, उसे लिखी गईं दवाएं, चिकित्सा देखभाल, गर्म और ठंडा पानी, खराब वेंटिलेशन के साथ उचित पंखे और सूरज की रोशनी के बहुत सीमित संपर्क के बिना हिरासत केंद्र में है.”

याचिका में यह भी जिक्र है कि वह हिरासत केंद्र में अपर्याप्त पोषण और अस्वास्थ्यकर आहार के बिना है.

खराब चिकित्सा स्थितियों का हवाला देते हुए, याचिकाकर्ता ने कहा कि उसे एचसीवी से संक्रमित पाया गया है और उसे तत्काल और अत्यधिक देखभाल और उपचार की आवश्यकता है, जिसके बिना उसे लीवर सिरोसिस भी हो सकता है, जिससे उसकी मृत्यु भी हो सकती है.

महिला ने कहा, “याचिकाकर्ता की बहन का टेस्ट किया गया है अपने 3 साल के बेटे से अलग होने और पूरी तरह से अलग-थलग रहने के कारण, वह मानसिक रूप से टूटने के कगार पर है. उसके ख़िलाफ़ कोई आपराधिक आरोप नहीं होने के बावजूद उसे इस तरह के अमानवीय और अपमानजनक तरीके से रखा जा रहा है.”

उसने कहा कि उसकी बहन को हिरासत के दौरान स्वास्थ्य, गरिमा और मानवीय व्यवहार का अधिकार है और कहा, “सुविधाओं, दवाओं और पौष्टिक भोजन की इस तरह की मनमानी अस्वीकृति न केवल उसके जीवन को खतरे में डालती है, बल्कि अमानवीय और अपमानजनक व्यवहार भी है जो कि यातना कै समान है.”

इसके बाद महिला ने शीर्ष अदालत से अनुरोध किया है कि प्रतिवादी अथॉरिटी को उसकी बहन को शहजादा बाग स्थित डिटेंशन सेंटर से रिहा करने का निर्देश दिया जाए ताकि वह अपने बच्चे से मिल सके. उन्होंने याचिकाकर्ता की बहन की आईसीएमआर मानकों के अनुसार आहार संबंधी जरूरतों का आकलन करने और उसे पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने के निर्देश देने की भी मांग की.


यह भी पढ़ें: जिम कॉर्बेट पार्क में 6 हजार पेड़ों की कटाई, अवैध निर्माण- उत्तराखंड HC ने पूछा, क्यों न हो CBI जांच


 

share & View comments