scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशIPL की कमेंट्री में गावस्कर का आपत्तिजनक बयान, अनुष्का बोलीं- ये 2020 है, कब तक मुझ पर टिप्पणी होती रहेगी

IPL की कमेंट्री में गावस्कर का आपत्तिजनक बयान, अनुष्का बोलीं- ये 2020 है, कब तक मुझ पर टिप्पणी होती रहेगी

पिछले कुछ वर्षों में कई मौकों पर बालीवुड अभिनेत्री अनुष्का को 31 साल के विराट कोहली के क्रिकेट के मैदान पर खराब प्रदर्शन के लिये जिम्मेदार ठहराया जा चुका है.

Text Size:

दुबई/दिल्ली: महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग मैच के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा पर भद्दी टिप्पणी करके विवाद में फंस गये. हालांकि गावस्कर की टिप्पणी के बाद अनुष्का भी चुप नहीं बैठीं उन्होंने भी सोशल मीडिया पर लंबा चौड़ा पोस्ट लिख डाला है. और कहा है कि यह 2020 चल रहा है लेकिन मेरे लिए चीजें अभी तक नहीं बदली हैं.

किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ यहां गुरूवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर कप्तान कोहली का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. मैच के दौरान दो कैच छोड़ने के बाद कोहली बल्लेबाजी में भी विफल रहे और महज पांच रन ही बना सके.

कमेंटरी बॉक्स में बैठे गावस्कर ने कोहली की अभिनेत्री पत्नी अनुष्का को लेकर टिप्पणी कर दी. यह टिप्पणी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर कप्तान के प्रशंसकों को अच्छी नहीं लगी और इनमें से कुछेक ने तो बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) से गावस्कर को कमेंटरी पैनल से हटाने का भी अनुरोध कर दिया.

पिछले कुछ वर्षों में कुछ मौकों पर बालीवुड अभिनेत्री अनुष्का को 31 साल के कोहली के मैदान पर खराब प्रदर्शन के लिये जिम्मेदार ठहराया जा चुका है.

अनुष्का बोलीं- ‘मुझे कैसा लगा’

सुनील गावस्कर की टिप्पणी पर अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी चुप नहीं बैठीं उन्होंने भारत के पूर्व कप्तान और फिलहाल आईपीएल में कमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर को लंबा चौड़ा पत्र इंस्टाग्राम पर लिखा है.

अनुष्का लिखती हैं, ‘मिस्टर सुनील गावस्कर, मैं आपसे कहना चाहती हूं कि आपका बयान काफी बिलकुल सही नहीं है. मैं आपसे पूछना चाहती हूं कि आप ऐसे बयान क्यों देते हैं और एक क्रिकेटर के खेल के लिए उसकी पत्नी को जिम्मेदार क्यों ठहरा हैं. मैं यह अच्छे से जानती हूं कि आपने पिछले कुछ सालों में हर क्रिकेटर की पर्सनल लाइफ की रिस्पेक्ट की है तो आपको ऐसा नहीं लगता है कि ऐसा मेरे साथ भी होना चाहिए.’

वह आगे लिखती हैं, ‘मुझे यकीन है कि बीती रात से मेरे पति के प्रदर्शन पर कमेंट करने के लिए आपके जेहन में कई शब्द और वाक्य रहे होंगे या फिर आपके शब्द केवल तभी मायने रखते हैं जब उसमें मेरा नाम लिया जाए.’

अनुष्का आगे लिखती हैं कि 2020 चल रहा है लेकिन मेरे लिए चीजें अभी तक नहीं बदली हैं. वह आगे लिखती हैं, ‘ कब ऐसा होगा जब मुझे क्रिकेट में घसीटना बंद किया जाएगा और इस तरह की एकतरफा और घटिया बयान नहीं सुनने को मिलेंगे.

वह गावस्कर के लिए लिखती हैं, रिस्पेक्टेड मिस्टर गावस्कर, आप एक महान खिलाड़ी हैं जिनका नाम जेंटलमैन के इस गेम में ऊंचा स्थान रखता है. मैं बस आपको बताना चाहती थी कि जब आपने ऐसा कहा तो मुझे कैसा महसूस हुआ.

share & View comments