scorecardresearch
Thursday, 25 April, 2024
होमदेश'Sulli deals' ऐप्स के मास्टर माइंड को दिल्ली पुलिस ने इंदौर से किया गिरफ्तार

‘Sulli deals’ ऐप्स के मास्टर माइंड को दिल्ली पुलिस ने इंदौर से किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस के DCP के. पी. एस. मल्होत्रा ने जानकारी दी है कि आरोपी ने GitHub पर एक कोड विकसित किया था.

Text Size:

नई दिल्ली: मुस्लिम महिलाओं को नीलाम करने वाली ऐप सुली डील्स के मास्टरमाइंड को भी दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस ने ओंकारेश्वर ठाकुर को इंदौर से अरेस्ट किया है. यह ट्विटर पर बनाए गए एक ऐसे ग्रुप का मेंबर था जो मुस्लिम महिलाओं को ट्रोल किया करता था. शुरुआती पूछताछ में उसने पुलिस को यह जानकारी दी.

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस के DCP के. पी. एस. मल्होत्रा ने जानकारी दी है कि आरोपी ने GitHub पर एक कोड विकसित किया था, जिसकी पहुंच उनके ग्रुप के सभी सदस्यों के पास थी. इन लोगों ने ग्रुप पर मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें अपलोड की थी. अब भी आरोपी से पूछताछ की जा रही है और जांच चल रही है.

बता दें कि सुली डील ऐप को पिछले साल लॉन्च किया गया था जिसपर मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें पोस्ट कर उसे नीलानी के लिए सूचीबद्ध किया था. बिना अनुमति के ली गई तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ भी की गई थी.

इसके अलावा फिलहाल बुली बाई ऐप का मामला चर्चा में है जिसके अंदर पुलिस ने अब तक कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में अरेस्ट होने वाले लोगों में एक 18 साल की लड़की भी शामिल है, जिसका नाम है श्वेता सिंह. इसे उत्तराखंड ने रुद्रपुर से अरेस्ट किया गया था.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

आरोपी ओमकारेश्वर ठाकुर (26) ने इंदौर स्थित आईपीएस अकादमी से बीसीए किया है और वह न्यूयॉर्क सिटी टाउनशिप का निवासी है.

पुलिस ने बताया कि यह ‘सुल्ली डील्स’ ऐप मामले में पहली गिरफ्तारी है.सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरों को बिना उनकी मंजूरी के मोबाइल ऐप्लीकेशन (ऐप) पर ‘नीलामी’ के लिए डाला गया था.


यह भी पढ़ें- बुली बाई ‘मास्टरमाइंड’ एक ‘पोर्न-एडिक्ट, लैपटॉप में मिला सेक्सुअल कंटेंट, पहली बार 16 की उम्र में हैक की थी वेबसाइट’


share & View comments