नई दिल्ली: मुस्लिम महिलाओं को नीलाम करने वाली ऐप सुली डील्स के मास्टरमाइंड को भी दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस ने ओंकारेश्वर ठाकुर को इंदौर से अरेस्ट किया है. यह ट्विटर पर बनाए गए एक ऐसे ग्रुप का मेंबर था जो मुस्लिम महिलाओं को ट्रोल किया करता था. शुरुआती पूछताछ में उसने पुलिस को यह जानकारी दी.
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस के DCP के. पी. एस. मल्होत्रा ने जानकारी दी है कि आरोपी ने GitHub पर एक कोड विकसित किया था, जिसकी पहुंच उनके ग्रुप के सभी सदस्यों के पास थी. इन लोगों ने ग्रुप पर मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें अपलोड की थी. अब भी आरोपी से पूछताछ की जा रही है और जांच चल रही है.
Aumkareshwar Thakur, #SulliDeals app creator and mastermind arrested from Indore. He was the member of Trad-Group on Twitter made to troll Muslim women: DCP KPS Malhotra, Intelligence Fusion and Strategic Operations (IFSO), Delhi Police Special Cell pic.twitter.com/Eb55Kqrwai
— ANI (@ANI) January 9, 2022
बता दें कि सुली डील ऐप को पिछले साल लॉन्च किया गया था जिसपर मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें पोस्ट कर उसे नीलानी के लिए सूचीबद्ध किया था. बिना अनुमति के ली गई तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ भी की गई थी.
इसके अलावा फिलहाल बुली बाई ऐप का मामला चर्चा में है जिसके अंदर पुलिस ने अब तक कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में अरेस्ट होने वाले लोगों में एक 18 साल की लड़की भी शामिल है, जिसका नाम है श्वेता सिंह. इसे उत्तराखंड ने रुद्रपुर से अरेस्ट किया गया था.
आरोपी ओमकारेश्वर ठाकुर (26) ने इंदौर स्थित आईपीएस अकादमी से बीसीए किया है और वह न्यूयॉर्क सिटी टाउनशिप का निवासी है.
पुलिस ने बताया कि यह ‘सुल्ली डील्स’ ऐप मामले में पहली गिरफ्तारी है.सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरों को बिना उनकी मंजूरी के मोबाइल ऐप्लीकेशन (ऐप) पर ‘नीलामी’ के लिए डाला गया था.
यह भी पढ़ें- बुली बाई ‘मास्टरमाइंड’ एक ‘पोर्न-एडिक्ट, लैपटॉप में मिला सेक्सुअल कंटेंट, पहली बार 16 की उम्र में हैक की थी वेबसाइट’