scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशसुदीक्षा की मौत पर परिवार और बुलंदशहर प्रशासन आमने-सामने, छेड़खानी की वजह से एक्सीडेंट, डीएम ने किया इनकार

सुदीक्षा की मौत पर परिवार और बुलंदशहर प्रशासन आमने-सामने, छेड़खानी की वजह से एक्सीडेंट, डीएम ने किया इनकार

सुदीक्षा छुट्टियों में भारत आईं हुईं थीं, सीबीएसई में 98 फीसदी नंबर की वजह से अमेरिका के बॉबसन कॉलेज से 3.8 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप मिली थी और वह वहीं पढ़ाई करती थीं. लॉकडाउन की वजह से वापस नहीं जा पाईं थीं. 20 अगस्त को अमेरिका वापसी थी.

Text Size:

लखनऊ: बुलंदशहर के औरंगाबाद थाना क्षेत्र में ग्रेटर नोएडा की रहने वाली 20 वर्षीय छात्रा सुदीक्षा भाटी की सड़क हादसे में हुई मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है. घर वालों का आरोप है कि रोड एक्सीडेंट की वजह छेड़खानी थी. लेकिन इस दुर्घटना की वजह छेड़खानी मानने से डीएम रविंद्र कुमार ने सिरे से इनकार कर दिया है.

दरअसल सोमवार को सुदीक्षा अपने भाई के साथ अपने मामा के यहां बुलंदशहर जा रही थी जिस दौरान ये हादसा हुआ, जिसके बाद अस्पताल में सुदीक्षा की मौत हो गई. मामला यहीं उलझ गया जब सुदीक्षा के चाचा ने कहा कि वह अपने भाई के साथ नहीं बल्कि मेरे साथ बुलंदशहर जा रही थी.


यह भी पढ़ें: अब यूपी में शुरू हुई परशुराम पर राजनीति, कांग्रेस, सपा और बसपा की नज़र ब्राह्मणों के वोट पर


हादसे के बाद आए अलग-अलग बयान

हादसे के बाद उसके चाचा सतेंद्र भाटी ने बताया, ‘बच्ची के साथ वह बुलंदशहर जा रहे थे तभी कुछ मनचले बुलेट से पीछे पड़ गए, इसके बाद बुलेटवाला अचानक आगे आ गया और उसने ब्रेक लगा दी. तभी मैंने भी ब्रेक लगाई लेकिन मेरी मोटर साइकिल अनियंत्रित हो गई और ऐक्सिडेंट हो गया.’ ‘मेरी भतीजी (सुदीक्षा) बाइक के पीछे की तरफ गिरी जिससे उसे गंभीर चोट लगी. ऐक्सिडेंट में सुदीक्षा की मौत हो गई.’

चाचा से जब पूछा गया कि क्या वो गाड़ी का नंबर नोट नहीं कर पाए तो उन्होंने कहा, बुलेट पर जाट लिखा था. वह नंबर नहीं देख पाए.

चाचा के इस बयान के बाद बुलंदशहर पुलिस ने सुदीक्षा के भाई के बयान का वीडियो ट्वीट किया जिसके अनुसार हादसे के वक्त चाचा नहीं बल्कि उसका छोटा भाई साथ में था.


य़ह भी पढ़ें: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण तक उत्साह बनाए रखेगी वीएचपी, 4 लाख गांवों से जुटाएगी एक हजार करोड़ रुपये


‘मामला छेड़छाड़ का नहीं दुर्घटना का’

बुलंदशहर के डीएम रविंद्र कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा है कि ये दुर्घटना का मामला है और बाइक सुदीक्षा का नाबालिग चचेरा भाई निगम चला रहा था और उसने हैलमेट तक नहीं पहना हुआ था.

डीएम ने आगे कहा, ‘नबालिग के बाइक चलाने की बात परिजनों ने छुपाई है. भाई बाइक को संभाल नहीं पाया और आगे खड़ी बाइक से टकरा गया जिसके बाद सुदीक्षा बाइक से गिर गई और उसके सिर में चोट लगी. उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मृत्यु हो गई.’

डीएम ने यह भी कहा कि प्राथमिक जांच में पाया गया है कि सुदीक्षा के साथ छेड़खानी की कोई घटना नहीं हुई है.

फिलहाल मामले की तह तक जाने के लिए पुलिस की एक टीम सुदीक्षा के परिजनों से भी पूछताछ कर रही है. डीएम के मुताबिक, ‘ये सिर्फ एक दुर्घटना है और बाक़ी भ्रान्तियां फैलाई जा रही हैं. घर वालों ने क्यों बयान बदला है इसको लेकर पूछताछ की जा रही है.’

हालांकि बुलंदशहर के एसपी अतुल श्रीवास्तव ने कहा, ‘हम आरोपियों को पकड़ने के लिए प्रयास कर रहे हैं. इस मामले को दर्ज कर लिया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है.’

सुदीक्षा के पिता जितेंद्र भाटी ने स्थानीय मीडिया को दिए बयान में कहा है- “पुलिस ने अब तक कोई सहयोग नही किया है. कल एक्सीडेंट के बाद जब पोस्टमार्टम हुआ तो उसके बाद मृत शरीर के लिये एम्बुलेंस भी नही दी गयी.’

पिता ने आगे कहा, पुलिस बिना छानबीन किए ही कह रही है कि गाड़ी भाई चला रहा था जबकि गाड़ी सुदीक्षा का चाचा चला रहा था.’ पिता ने कहा, ‘ मेरी मांग है कि पुलिस ढंग से जांच करे जिससे कि आरोपी पकड़े जाएं और भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो.’

यूएस में पढ़ती थी स्कॉलर सुदीक्षा

सुदीक्षा के पिता जीतेंद्र भाटी ग्रेटर नोएडा के डेरी स्कनर गांव में चाय बेचते हैं. सुदीक्षा 2018 में सीबीएसई बोर्ड इंडरमीडिएट परीक्षा में 98 फीसदी अंक हासिल किए थे जिसके बाद उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका के बॉबसन कॉलेज से 3.8 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप मिली थी. वह छुट्टियों में घर आई थी, लॉकडाउन के कारण वापस यूएस नहीं जा पाई थी.


यह भी पढ़ें: कपिल सिब्बल की पब्लिक लिमिटेड कंपनी में राहुल गांधी क्यों फिट नहीं बैठते हैं


विपक्षी दलों ने सरकार को घेरा

छेड़खानी के कारण सुदीक्षा की मौत के मामले में एक बार प्रियंका गांधी ने यूपी सरकार और कानून व्यवस्था को घेरा है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया- ‘बुलंदशहर की घटना यूपी में कानून के डर के खात्मे और महिलाओं के लिए फैले असुरक्षा के माहौल को दिखाती है. ऐसा प्रतीत होता है कि प्रशासन छेड़खानी की घटनाओं को गंभीरता से नहीं लेता. इसके लिए व्यापक फेरबदल की जरूरत है. महिलाओं पर होने वाले हर तरह के अपराध पर जीरो टॉलरेंस होना चाहिए.’

वहीं पूर्व सीएम मायावती ने कहा- बुलन्दशहर में अपने चाचा के साथ बाईक पर जा रही होनहार छात्रा सुदीक्षा भाटी को मनचलों की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी, जो अति-दुःखद, अति-शर्मनाक व अति-निन्दनीय. बेटियां आखिर कैसे आगे बढ़ेंगी? यूपी सरकार तुरन्त दोषियों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करे, बीएसपी की यह पुरजोर मांग है.

share & View comments