नई दिल्ली: भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी का सोमवार को गुस्सा अपनी ही पार्टी की आईटी सेल के प्रमुख पर फूटा है. उन्होंने इसके प्रमुख अमित मालवीय पर हमला बोलते हुए उन पर फर्जी ट्वीट के जरिए अपने खिलाफ अभियान चलाने का आरोप लगाया है. हालांकि उन्होंने अभियान क्या था इसकी जानकारी नहीं दी है.
The BJP IT cell has gone rogue. Some of its members are putting out fake ID tweets to make personal attacks on me. If my angered followers make counter personal attacks I cannot be held resonsible just as BJP cannot be held respinsible for the rogue IT cell of the party
— Subramanian Swamy (@Swamy39) September 7, 2020
‘बीजेपी आईटी सेल बेकार हो चली है. इसके कुछ सदस्य मुझ पर निजी हमले करने के लिए फर्जी आईडी ट्वीट्स का इस्तेमाल कर रहे हैं.’ उन्होंने ट्वीट किया है, ‘अगर मेरे नाराज समर्थक काउंटर में निजी हमले शुरू कर दें तो मुझे जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता जैसे कि भाजपा को बेकार पार्टी आईटी सेल के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है.’
You are above criticism, ignore them, if you give them importance than you are wasting your important time
— Pradeep Chehria ?? (@chehriap) September 7, 2020
वहीं एक यूजर ने उन्हें इसे नजरंदाज करने को कहा है और लिखा है कि आप आलोचना से ऊपर हैं. अगर आप उन्हें महत्व देते हैं तो अपना समय बर्बाद करेंगे.
स्वामी ने यूजर को जवाब देते हुए कहा है, ‘मैं नजरअंदाज कर रहा हूं लेकिन भाजपा को उन्हें बहार करना चाहिए. मालवीय चरित्र गंदे तौर पर दंगा चला रहा है. हम मर्यादा पुरुषोत्तम की पार्टी हैं न कि रावण या दुशासन की.
Dear @JPNadda ji.. you may want to take a serious look at this hitjob by @amitmalviya on Dr @Swamy39 @AmitShah @narendramodi
— ॐRameshॐ (@rameshnswamy) September 6, 2020
एक दूसरे यूजर ने स्वामी से इस पर अपना समय बर्बाद न करने को कहा है और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को इसे गंभीरता से लेने को कहा है.
फिलहाल स्वामी का सिद्धांत के तौर पर भाजपा से अक्सर मतभेद सामने आता है. वह तमाम मुद्दों पर अपनी अलग राय रखते हैं.
हाल ही में हुए जेईई-नीट की परीक्षा को स्वामी ने न कराने को कहा था जबकि पार्टी ने इसे कराने का फैसला किया था.
I have phoned the PM residence this morning to try one last time for postponing NEET/JEE exams beyond Deepavali. The office secretary said that he will call back. If that happens I will inform the students.
— Subramanian Swamy (@Swamy39) August 31, 2020