scorecardresearch
Thursday, 21 November, 2024
होमदेशअमित मालवीय पर भड़के सुब्रह्मण्यम स्वामी, भाजपा आईटी सेल के सदस्यों को हटाने की मांग की

अमित मालवीय पर भड़के सुब्रह्मण्यम स्वामी, भाजपा आईटी सेल के सदस्यों को हटाने की मांग की

स्वामी ने ट्वीट कर कहा है कि बीजेपी आईटी सेल बेकार हो चली है. इसके कुछ सदस्य मुझ पर निजी हमले करने के लिए फर्जी आईडी ट्वीट्स का इस्तेमाल कर रहे हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी का सोमवार को गुस्सा अपनी ही पार्टी की आईटी सेल के प्रमुख पर फूटा है. उन्होंने इसके प्रमुख अमित मालवीय पर हमला बोलते हुए उन पर फर्जी ट्वीट के जरिए अपने खिलाफ अभियान चलाने का आरोप लगाया है. हालांकि उन्होंने अभियान क्या था इसकी जानकारी नहीं दी है.

‘बीजेपी आईटी सेल बेकार हो चली है. इसके कुछ सदस्य मुझ पर निजी हमले करने के लिए फर्जी आईडी ट्वीट्स का इस्तेमाल कर रहे हैं.’ उन्होंने ट्वीट किया है, ‘अगर मेरे नाराज समर्थक काउंटर में निजी हमले शुरू कर दें तो मुझे जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता जैसे कि भाजपा को बेकार पार्टी आईटी सेल के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है.’

वहीं एक यूजर ने उन्हें इसे नजरंदाज करने को कहा है और लिखा है कि आप आलोचना से ऊपर हैं. अगर आप उन्हें महत्व देते हैं तो अपना समय बर्बाद करेंगे.

स्वामी ने यूजर को जवाब देते हुए कहा है, ‘मैं नजरअंदाज कर रहा हूं लेकिन भाजपा को उन्हें बहार करना चाहिए. मालवीय चरित्र गंदे तौर पर दंगा चला रहा है. हम मर्यादा पुरुषोत्तम की पार्टी हैं न कि रावण या दुशासन की.

एक दूसरे यूजर ने स्वामी से इस पर अपना समय बर्बाद न करने को कहा है और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को इसे गंभीरता से लेने को कहा है.

फिलहाल स्वामी का सिद्धांत के तौर पर भाजपा से अक्सर मतभेद सामने आता है. वह तमाम मुद्दों पर अपनी अलग राय रखते हैं.

हाल ही में हुए जेईई-नीट की परीक्षा को स्वामी ने न कराने को कहा था जबकि पार्टी ने इसे कराने का फैसला किया था.

 

share & View comments