नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने रविवार को हुई सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने के बाद परीक्षा रद्द कर दी. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि हमने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की है.
उन्होंने कहा, ‘कहां और कैसे पेपर लीक हुआ हम इसकी जांच कर रहे हैं. जांच शुरू हो चुकी है.’
नीतीश कुमार ने कहा कि मैंने पुलिस से जल्द जांच करने को कहा है. उन्होंने कहा, ‘जो भी इसमें शामिल पाया जाएगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.’
बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने पेपर लीक को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है. उन्होंने कहा, ‘स्कूल की परीक्षाओं समेत पहले भी ऐसा कई बार हो चुका है. लेकिन किसी ने इससे सबक नहीं लिया.’
यादव ने कहा कि छात्रों के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है.
बता दें कि रविवार को दोपहर में परीक्षा शुरू होने से कुछ मिनट पहले प्रश्न पत्रों के एक सेट के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे.
बीपीएससी के सचिव जीत सिंह ने कहा था कि पूरे मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई है और तीन दिन में रिपोर्ट देने को कहा गया है.
परीक्षा में बैठने वाले पांच लाख से अधिक उम्मीदवारों के लिए राज्य भर में 1,000 से ज्यादा केंद्र बनाए गए थे.
यह भी पढ़ें: प्रश्न पत्र लीक होने के बाद बिहार लोक सेवा आयोग ने रद्द की परीक्षा