scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमदेशअर्थजगतजीडीपी में गिरावट पर मनमोहन सिंह ने कहा- देश की अर्थव्यवस्था की स्थिति बेहद चिंताजनक

जीडीपी में गिरावट पर मनमोहन सिंह ने कहा- देश की अर्थव्यवस्था की स्थिति बेहद चिंताजनक

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि आज जारी जीडीपी के आंकड़े 4.5 प्रतिशत तक कम हैं. यह स्पष्ट रूप से अस्वीकार्य है.

Text Size:

नई दिल्ली : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा देश की अर्थव्यवस्था की स्थिति बेहद चिंताजनक है. दूसरी तिमाही में जीडीपी गिरकर हुई 4.5 फीसदी, पिछले सात सालों में न्यूनतम स्तर पर है. आर्थिक मंदी पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हमारी अर्थव्यवस्था की स्थिति बेहद चिंताजनक है, लेकिन मैं तर्क देना चाहूंगा कि कैसे हमारे समाज की स्थिति अभी भी और चिंताजनक है.

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि आज जारी जीडीपी के आंकड़े 4.5 प्रतिशत तक कम हैं. यह स्पष्ट रूप से अस्वीकार्य है. हमारे देश की आकांक्षा 8-9 प्रतिशत की दर से बढ़ना है. सकल घरेलू उत्पाद का 5 प्रतिशत से 4.5 प्रतिशत तक की तीव्र गिरावट चिंताजनक है. आर्थिक नीतियों में बदलाव से अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने में मदद नहीं मिलेगी.

उन्होंने यह भी कहा कि हमें अपनी अर्थव्यवस्था में मौजूदा भय को अपनी अर्थव्यवस्था में 8 प्रतिशत प्रति वर्ष से अधिक बढ़ने के लिए आत्मविश्वास से एक में बदलने की आवश्यकता है. अर्थव्यवस्था की स्थिति अपने समाज की स्थिति का प्रतिबिंब है. विश्वास और विश्वास का हमारा सामाजिक ताना-बाना अब फट गया है और टूट गया है.

बता दें, आरबीआई ने आज जीडीपी के आंकड़ें जारी कर दिए हैं. आंकड़ें जारी होने से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास से मुलाकात भी की थी.

share & View comments