scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशभारत-चीन सीमा तनाव के बीच शुक्रवार को लद्दाख दौरे पर जाएंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, लेंगे सैन्य तैयारियों का जायजा

भारत-चीन सीमा तनाव के बीच शुक्रवार को लद्दाख दौरे पर जाएंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, लेंगे सैन्य तैयारियों का जायजा

भारत और चीन की सेनाओं के बीच पिछले सात सप्ताह से पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में कई जगहों पर गतिरोध की स्थिति बनी हुई है. गत 15 जून को गलवान घाटी में हिंसक झड़पों में 20 भारतीय सैनिकों के शहीद होने के बाद तनाव और बढ़ गया.

Text Size:

नई दिल्ली : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लद्दाख में चीनी सेना के साथ सीमा पर गतिरोध के मद्देनजर भारत की सैन्य तैयारियों का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को क्षेत्र का दौरा कर सकते हैं. सूत्रों ने यह जानकारी दी. रक्षा मंत्री के साथ सेना प्रमुख एमएम नरवणे भी इस यात्रा के दौरान होंगे.

उन्होंने बताया कि लद्दाख यात्रा के दौरान सिंह सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक कर सकते हैं.

भारत और चीन की सेनाओं के बीच पिछले सात सप्ताह से पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में कई जगहों पर गतिरोध की स्थिति बनी हुई है. गत 15 जून को गलवान घाटी में हिंसक झड़पों में 20 भारतीय सैनिकों के शहीद होने के बाद तनाव और बढ़ गया.

इस झड़प में चीन के सैनिक भी हताहत हुए लेकिन पड़ोसी देश ने अभी तक उनकी संख्या नहीं बताई है.

share & View comments