scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशसोनिया गांधी ने कोविड 19 को लेकर सरकार की तैयारी और लॉकडाउन के तरीके को बताया खराब

सोनिया गांधी ने कोविड 19 को लेकर सरकार की तैयारी और लॉकडाउन के तरीके को बताया खराब

सोनिया गांधी ने कहा कि लॉकडाउन आवश्यक हो सकता है लेकिन इसके अनियोजित क्रियान्वयन से लाखों प्रवासी श्रमिकों को परेशानी और तकलीफ उठानी पड़ रही है.

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कोरोनवायरस को लेकर मोदी सरकार की तैयारियों की आलोचना की है. गांधी ने कहा कोरोनावायरस लॉकडाउन के कारण बने हालात से निपटने के लिए सरकार को एक विस्तृत रणनीति बनाना चाहिए थी. सोनिया गांधी ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई बैठक में यह बातें कही.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि लॉकडाउन आवश्यक हो सकता है लेकिन इसके अनियोजित क्रियान्वयन से लाखों प्रवासी श्रमिकों को परेशानी और तकलीफ उठानी पड़ रही है.

उन्होंने कहा कि कोविड-19 से लड़ने के लिए स्थिर और विश्वसनीय जांच का कोई विकल्प नहीं है, हमारे डॉक्टरों, नर्सों, स्वास्थ्यकर्मियों को हरसंभव सहयोग की जरूरत है.

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष ने कहा कि हम आज अभूतपूर्व स्वास्थ्य और मानवीय संकट के बीच हैं. हमारे सामने चुनौती का आकार कठिन है, लेकिन इसे दूर करने का हमारा संकल्प अधिक होना चाहिए.

गांधी ने कहा हमारे डॉक्टरों, नर्सों और स्वास्थ्य कर्मचारियों को सभी के समर्थन की आवश्यकता है. पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट जैसे कि हज़मत सूट, एन -95 मास्क उन्हें मुहैया कराए जाने चाहिए.

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सीडब्ल्यूसी में कहा कि कांग्रेस कोविड-19 की चुनौती का सामना करने के लिए देश के साथ एकजुट खड़ी है.

राहलु गांधी ने कहा कि सभी राज्य सरकारों को कोविड-19 से प्रभावित होने की आशंका वाले संवेदनशील वर्गों के लिए विशेष परामर्श जारी किए जाने की जरूरत है.

share & View comments