scorecardresearch
Wednesday, 2 April, 2025
होमदेशअपराधसोनाली फोगाट हत्या मामाला: रेस्तरां में ड्रग्स सप्लाई करने के आरोप में मालिक समेत शख्स गिरफ्तार

सोनाली फोगाट हत्या मामाला: रेस्तरां में ड्रग्स सप्लाई करने के आरोप में मालिक समेत शख्स गिरफ्तार

पुलिस ने कर्लीज रेस्तरां के मालिक एडविन नून्स और दत्ताप्रसाद गांवकर के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत अपराध का मामला दर्ज किया है, जो ड्रग्स की आपूर्ति में शामिल थे. गोवा पुलिस ने यह जानकारी दी.

Text Size:

पणजी/नई दिल्ली: गोवा पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता सोनाली फोगाट की हत्या के मामले में उत्तरी गोवा के रेस्तरां में ड्रग्स सप्लाई करने के आरोप में मालिक समेत एक शख्स को गिरफ्तार किया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.

पुलिस ने कर्लीज रेस्तरां के मालिक एडविन नून्स और दत्ताप्रसाद गांवकर के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत अपराध का मामला दर्ज किया है, जो ड्रग्स की आपूर्ति में शामिल थे. गोवा पुलिस ने यह जानकारी दी.

इन दो गिरफ्तारियों के साथ ही इस मामले में पुलिस हिरासत में लिए गये लोगों की कुल संख्या बढ़ कर चार हो गई है.

मादक पदार्थ बेचने वाले दत्ताप्रसाद गांवकर और कर्लीज रेस्तरां के मालिक एडविन न्यून्स को शनिवार सुबह अंजुना से हिरासत में लिया गया. फोगाट अपनी मृत्यु से पहले इसी रेस्तरां में देखी गई थीं.

अधिकारी ने बताया कि गांवकर और एडविन को दोपहर में गिरफ्तार किया गया.

अधिकारी ने बताया कि मामले में इससे पहले सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह को गिरफ्तार किया गया था, जिन्होंने अपने बयान में यह स्वीकार किया है कि उन्होंने गांवकर से मादक पदार्थ खरीदा था.

उन्होंने बताया कि गांवकर और एडविन पर स्वापक औषधि और मन:प्रभावी (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि गांवकर ने मादक पदार्थ सांगवान को बेचे थे और सिंह ने पार्टी के दौरान फोगाट को इसे दिया था. रेस्तरां के परिसर में यह घटना होने को लेकर एडविन को गिरफ्तार किया गया है.

उल्लेखनीय है कि फोगाट (42) को 23 अगस्त की सुबह उनके होटल से उत्तरी गोवा जिले में अंजुना स्थित सेंट एंथनी हॉस्पिटल मृत हालत में लाया गया था.

गोवा की एक अदालत ने शनिवार को सांगवान और सिंह को 10 दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)


यह भी पढ़ें: एक अविश्वसनीय पुलिस प्रमुख- पूर्व DGP बीएल वोहरा की नई किताब ने भारत में पुलिसिंग पर अहम सवाल उठाए


 

share & View comments