scorecardresearch
Thursday, 25 April, 2024
होमदेशअमेठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के करीबी सुरेंद्र सिंह की हत्या, संदिग्ध हिरासत में

अमेठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के करीबी सुरेंद्र सिंह की हत्या, संदिग्ध हिरासत में

लोकसभा चुनाव के दौरान जूता वितरण प्रकरण मे पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह काफी चर्चा मे रहे. सुरेंद्र सिंह का प्रभाव कई गांवों में था.

Text Size:

अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के करीबी पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह की देर रात गोली मार कर हत्या कर दी गई है. अमेठी के अपर पुलिस अधीक्षक दया राम ने बताया कि जामो थाना क्षेत्र के बरौलिया गांव के पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. वहीं पुलिस रविवार को बताया कि मामले में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है.

अमेठी के पुलिस सुपरिंटेंडेंट राजेश कुमार ने पत्रकारों को बताया, ‘मामले में कुछ संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है. मामले में अधिक जानकारी जुटा रहे हैं और कार्रवाई जारी है. पुलिस राजनीतिक दुश्मनी सहित हत्या के सभी पहलुओं को देख रही है.

उन्होंने बताया कि बाइक सवार बदामशों ने घर के बाहर सो रहे सुरेंद्र सिंह पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी. घायल पूर्व प्रधान को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया. जहां डाक्टरों ने उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया. लखनऊ ले जाते वक्त रास्ते में सुरेंद्र सिंह की मौत हो गई. दया राम ने बताया कि दो लोगो को हिरासत मे लिया गया है, घटना की जांच जारी है.

गौरतलब है कि लोक सभा चुनाव के दौरान जूता वितरण प्रकरण मे पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह काफी चर्चा मे रहे. वे स्मृति ईरानी के बहुत करीबी थे. बरौलिया गांव को रक्षा मंत्री रहते हुए मनोहर पर्रिकर ने गोद लिया था. स्मृति ईरानी के चुनाव प्रचार में पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह की अहम भूमिका थी. बताया जा रहा है कि सुरेंद्र सिंह का प्रभाव कई गांवों में था.

share & View comments