scorecardresearch
Saturday, 9 November, 2024
होमदेशस्मृति ईरानी ने मास्क बनाना सिखाने के लिए उठाया 'सुई-धागा', सरकार ने दी थी इसे पहनने की सलाह

स्मृति ईरानी ने मास्क बनाना सिखाने के लिए उठाया ‘सुई-धागा’, सरकार ने दी थी इसे पहनने की सलाह

नेताओं, मशहूर हस्तियों और अन्य लोगों ने भी ट्विटर पर चित्रों को साझा किया है कि वे अपने स्वयं के चेहरे के लिए मास्क की कैसे सिलाई कर रहे हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति इरानी ने बृहस्पतिवार को ट्विटर पर ये बताया कि कपड़े और सुई-धागे से कोरोनावायरस के लिए प्रयोग होने वाला मास्क कैसे बनाते हैं.

हाल ही में कई राज्य सरकारों ने बाहर निकलते समय मास्क पहनना ज़रूरी कर दिया है. कुछ दिनों पहले सरकार द्वारा जारी एक सूचना में लोगों को घर में बने मास्क पहनने की सलाह दी गयी. भारत में शुक्रवार तक कोरोनावायरस के मामले 6,000 तक पहुंच चुके हैं.

तस्वीरों के ज़रिये केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने ये दिखाया की कैसे कोरोनावायरस से खुद को बचाने के लिए चार सरल चरणों में मास्क घर में ही बनाया जा सकता है. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, कि एक सुई और धागे की मदद से लोग दोबारा इस्तेमाल किया जा सकने वाला मास्क बना सकते हैं.

ईरानी की इस पहल का अन्य मंत्रियों ने भी ट्विटर पर समर्थन किया. इन में से पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान भी एक थे.

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव बीएल संतोष ने भी ईरानी और अन्य, घर पर मास्क बना रहे लोगों की तारीफ की और ट्वीट किया कि ‘मास्क पहनिए, सुरक्षित रहिये’.

ईरानी ही नहीं बल्कि कई मंत्रियों ने भी ट्विटर पर दिखाया कि वे कैसे घर पर कोरोनावायरस से बचने के लिए फेस मास्क बना रहे हैं .

भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय राहतकर ने भी ट्वीट करके जानकारी दी कि कैसे महिला मोर्चा की दिल्ली और उत्तर प्रदेश की अध्यक्ष लता गुप्ता और दर्शना सिंह घर में ही मास्क बना रहे हैं.

बालनगिर से भाजपा सांसद संगीता कुमारी सिंह देव ने भी मास्क बनाते हुए अपनी तस्वीर साझा की और कहा कि वो अपने और दूसरे ज़रूरतमंदों के लिए मास्क बना कर राष्ट्र के लिए अपना योगदान दे रही हैं.

केवल महिलाएं ही नहीं बल्कि पुरुष भी इसमें पीछे नहीं रहे. रीवा मध्य प्रदेश से भाजपा संसद जनार्दन मिश्र ने भी मास्क बनाते हुए अपना वीडियो साझा किया.

सिर्फ राजनेता ही नहीं, सामान्य जनता भी खुद से मास्क बनाते हुए तस्वीरें और वीडियो साझा कर रहे हैं. कुछ लोग ऐसे मास्क बनाकर अस्पताल कर्मचारियों को भी भेंट दे रहे हैं.

अभिनेता विजय देवेर्कोंडा और आदिल हुसैन के साथ-साथ किरण रिजिजू ने अपने और दूसरों को बचाने के लिए #मास्कइंडिया हैशटैग के साथ लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया.

share & View comments