scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशअधीर रंजन के 'राष्ट्रपत्नी' वाले बयान पर भड़कीं स्मृति ईरानी, कहा- कांग्रेस को मांगनी चाहिए माफी

अधीर रंजन के ‘राष्ट्रपत्नी’ वाले बयान पर भड़कीं स्मृति ईरानी, कहा- कांग्रेस को मांगनी चाहिए माफी

स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस के लोग जानते थे कि राष्ट्रपति को इस तरह से संबोधित करना न सिर्फ उनकी गरिमा को कम करेगा बल्कि समृद्ध आदिवासी गरिमा को भी ठेस पहुंचाएगा.

Text Size:

नई दिल्लीः देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी की टिप्पणी के बाद बीजेपी नेताओं ने संसद में विरोध दर्ज कराया. बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इसे देश का अपमान बताते हुए कहा कि जब से उनका नाम राष्ट्रपति पद के लिए घोषित किया गया है तब से वह कांग्रेस पार्टी के लिए घृणा की वजह बनी हुई हैं.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने उन्हें कठपुतली कहा. वो आज भी स्वीकार नहीं कर पा रही है कि देश के एक आदिवासी महिला देश के सर्वोच्च पद पर पहुंच गई है. स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस को पार्लियामेंट और गलियों में इस बात के लिए माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि महिला होने के बावजूद सोनिया गांधी लगातार महिलाओं का अपमान करती हैं.

स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस के लोग जानते थे कि राष्ट्रपति को इस तरह से संबोधित करना न सिर्फ उनकी गरिमा को कम करेगा बल्कि समृद्ध आदिवासी गरिमा को भी ठेस पहुंचाएगा. साथ ही अधीर रंजन चौधरी द्वारा इस तरह से राष्ट्रपित के लिए कहना महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने जैसा है.

स्मृति ईरानी ने उन पर निशाना साधते हुए कहा कि सोनिया की अध्यक्षता में ये मूल्यविहीन और संविधान को चोट पहुंचाने वाला काम किया गया है. उन्होंने कहा कि दुनिया जानती है कि कांग्रेस आदिवाली विरोधी, गरीब विरोधी और महिला विरोधी है.

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी को माफी मांगनी चाहिए और मांगनी पड़ेगी. ये देश की महिला का अपमान है, देश के आदिवासियों का अपमान है और साथ ही साथ भारत के सर्वोच्च संवैधानिक पद का अपमान है.

वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय सूचना एवं टेक्नॉलजी विभाग के इंचार्ज अमित मालवीय ने ट्वीट किया कि अधीर रंजन चौधरी द्रोपदी मुर्मू को राष्ट्रपत्नी कहकर संबोधित करना न सिर्फ सेक्सिस्ट है बल्कि आदिवासी की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला है जो कि काफी सामान्य परिवार से उठकर यहां तक पहुंची हैं.

सोनिया ने कहा पहले से मांग चुके माफी

वहीं बीजेपी द्वारा माफी मांगने की लगातार अपील करने के बाद कांग्रेस की अंतिरम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि अधीर रंजन चौधरी पहले से ही माफी मांग चुके हैं. हालांकि, अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि उन्होंने गलती से राष्ट्रपति मुर्मू को राष्ट्रपत्नी कह दिया, जबकि सत्ताधारी पार्टी जानबूझकर तिल का ताड़ बना रही है.

उन्होंने कहा कि, माफी मांगने का कोई सवाल ही नहीं उठता. मैंने गलती से राष्ट्रपत्नी कह दिया अगर आप इसके लिए मुझे लटकाना चाहते हैं तो आप कर सकते हैं. सत्ताधारी पार्टी जानबूझकर तिल का ताड़ बना रही है.

इस बीच सोनिया गांधी ने पार्टी के बड़े नेताओं की एक अर्जेंट मीटिंग बुलाई है जिसमें मल्लिकार्जुन खड्गे और अधीर रंजन चौधरी भी शामिल हैं. सोनिया गांधी, अधीर रंजन चौधरी, एनके सुरेश ने इस मामले में लोकसभा स्पीकर से मुलाकात की और उनसे इस बयान पर स्पष्टीकरण देने के लिए सदन में बोलने की अनुमति दिए जाने का आग्रह किया.


यह भी पढ़ेंः अवैध बार मामले में कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा, स्मृति ईरानी ने कहा- बेटी सिर्फ कॉलेज स्टूडेंट है


 

share & View comments