उलान उदे(रूस): भारत की मैरी कॉम ने गुरुवार को यहां जारी विश्व महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के 51 किलोग्राम भारवर्ग के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. मैरी कॉम ने क्वार्टर फाइनल में कोलंबिया की इंगोट वालेंसिया को 5-0 से मात दी. सेमीफाइनल में जाकर मैरी ने भारत के लिए एक पदक पक्का कर लिया है.
मेरी कॉम की सफलता पर केंद्रीय खेल मंत्री किरन रिजिजू ने कहा, ‘पांच भारतीय खिलाड़ी क्वार्टर फाइनल में पहुंचे हैं यह एक रिकॉर्ड है लेकिन मैरी कॉम का फिर से मेडल पर कब्जा जमाने जा रही हैं. वह पहले भी छह बार वर्ल्ड चैंपियनशिप टाइटल जीत चुकी हैं और वह सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं.’
किरन रिजिजू ने मैरी कॉम को शुभकामनाएं देते हुए कहा, ‘तुम एक लिजेंड और अकेली भारतीय बॉक्सर हो जिसने विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में आठ मेडल जीते हैं. उन्होंने सेमीफाइनल के लिए मैरी कॉम को शुभकामनाएं भी दीं.’
Hearty congratulations @MangteC on assuring another medal for India??! You are a legend and the only boxer in the World to win 8⃣ medals in World Boxing Championships. My best wishes to you for the Semi Finals#PunchMeinHaiDum ?? https://t.co/WCwCQ4zBDh
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) October 10, 2019
48 किलोग्राम भारतर्ग में छह बार विश्व चैम्पियन रह चुकीं मैरी का यह 51 किलोग्राम भार वर्ग में विश्व चैम्पियनशिप में पहला पदक होगा. वह हालांकि, इस भारवर्ग में 2014-एशियाई खेलों में स्वर्ण और 2018 एशियाई खेलों में कांस्य पदक भी जीत चुकी हैं. साथ ही इसी भार वर्ग में मैरी ने लंदन ओलम्पिक-2012 में कांस्य जीता था.
मैरी कॉम ने शुरुआत अच्छी की और दूरी बनाए रखते हुए दाएं जैब का इस्तेमाल किया. साथ ही वह दाएं हाथ से हुक भी लगा रही थीं. हल्के से बदले हुए स्टांस के साथ खेल रही मैरी बीच-बीच में चकमा दे बाएं जैब से सटीक पंच लगाने में भी सफल रहीं. उनकी विपक्षी मैरी की रणनीति समझ रही थीं और इसलिए एहतियात के साथ खेल रही थीं. अंत में दोनों खिलाड़ी आक्रामक हो गईं.
6️⃣ time World Champion @MangteC will take the ring shortly as she’ll aim to secure another medal at the #aibaworldboxingchampionship.
Stay tune for all the LIVE UPDATES!
Live? Link-: https://t.co/q8KWMISFsr
Good luck Queen ?!#PunchMeinHaiDum #boxing pic.twitter.com/C9hBlU3kp6
— Boxing Federation (@BFI_official) October 10, 2019
दूसरे दौर में दोनों मुक्केबाजों ने अच्छा किया, लेकिन मैरी अपनी विपक्षी से थोड़ा आगे रहीं. वह इंगोट के पास आते ही हुक का अच्छा इस्तेमाल कर रही थीं और यहीं वह इंगोट पर हावी रही थीं.
तीसरे दौर में भी मैरी ने यही किया और जीत अपने नाम की.