scorecardresearch
Wednesday, 24 April, 2024
होमदेशभारत में 24 घंटे में COVID-19 से छह की मौत- 702 नए मामलों के साथ मरीजों की संख्या बढ़कर 4,097 हुई

भारत में 24 घंटे में COVID-19 से छह की मौत- 702 नए मामलों के साथ मरीजों की संख्या बढ़कर 4,097 हुई

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देश में छह मौतें हुई हैं, जिनमें से दो महाराष्ट्र में, और एक-एक दिल्ली, कर्नाटक, केरल और पश्चिम बंगाल में.

Text Size:

नई दिल्ली: देश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 702 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही मरीजों की संख्या बढ़कर 4,097 हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरूवार को यह जानकारी दी.

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से छह लोगों की मौत हुई है.

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देश में छह मौतें हुई हैं, जिनमें से दो महाराष्ट्र में, और एक-एक दिल्ली, कर्नाटक, केरल और पश्चिम बंगाल में.

देश में 22 दिसंबर को संक्रमण के 752 नए मामले दर्ज किए गए थे.

ठंड और कोरोना वायरस के नए उपस्वरूप के कारण हाल के दिनों में संक्रमण के मामलों में तेजी आई है. इससे पहले पांच दिसंबर तक दैनिक मामलों की संख्या घटकर दोहरे अंक तक पहुंच गई थी.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

केंद्रीय कानून और न्याय राज्य मंत्री सत्यपाल सिंह बघेल ने गुरुवार सुबह आंध्र प्रदेश के तिरुमाला में श्री वेंकटेश्वर मंदिर का दौरा किया, और सभी राज्य सरकारों से कोविड-19 के जेएन.1 उप-संस्करण को नियंत्रित करने के लिए और अधिक स्क्रीनिंग करने की अपील की.

केंद्रीय मंत्री बघेल ने कहा, “आज वैकुंठ द्वार से, मुझे अपने परिवार के सदस्यों के साथ भगवान बालाजी के दर्शन करने का सौभाग्य मिला. हमने देश में शांति और प्रत्येक नागरिक के जीवन में समृद्धि के लिए प्रार्थना की. हमें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का विकास होगा और हम विश्व गुरु बन जाएंगे.”

उन्होंने कहा कि ओमीक्रॉन स्ट्रेन के जेएन.1 सब-वेरिएंट से घबराने की जरूरत नहीं है.

बता दें कि बुधवार को, दिल्ली में COVID-19 सब-वेरिएंट JN.1 का पहला मामला सामने आया था.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, “दिल्ली में जेएन.1 का पहला मामला सामने आया है, जो ओमिक्रॉन का एक उप-संस्करण है. जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे गए तीन सैमपल में से एक जेएन.1 है और दो ओमिक्रॉन हैं.”

वर्ष 2020 की शुरुआत से अब तक लगभग चार वर्षों में देश भर में कोरोना वायरस से लगभग साढ़े चार करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए तथा इससे 5.3 लाख से अधिक मौतें हुईं.

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4.4 करोड़ हो गई है. स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है.

मंत्रालय के अनुसार, देश में कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 220.67 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं.


यह भी पढ़ें: क्या है JN.1, एक नया कोरोनोवायरस वैरिएंट जो बढ़ते Covid मामलों के बीच पहुंचा भारत


 

share & View comments