scorecardresearch
Wednesday, 6 November, 2024
होमदेशसिल्वर मेडल विजेता मीराबाई चानू लौटीं वतन, बोलीं- हमने पिछले पांच साल टोक्यो ओलंपिक के नाम किए

सिल्वर मेडल विजेता मीराबाई चानू लौटीं वतन, बोलीं- हमने पिछले पांच साल टोक्यो ओलंपिक के नाम किए

मणिपुर सरकार ने निर्णय लिया है कि ओलंपिक सिल्वर मेडल विजेता चानू को पुलिस विभाग में एएसपी स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.

Text Size:

नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने वाली भारतीय वोटलिफ्टर मीराबाई चानू सोमवार को देश लौटीं तो हवाई अड्डे पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया.

चानू सोमवार को दोपहर बाद दिल्ली एयपोर्ट पहुंची जहां उनका स्वागत भारत माता की जय के उद्घोष से किया गया. और भारतीय खेल प्राधिकरण के अधिकारियों सहित अन्य लोगों ने उनका अभिनंदन किया.

चानू ने कहा, ‘ यह काफी चुनौती से भरा था. हमने 2016 में तैयारी शुरू की और रियो ओलंपिक के बाद ट्रेनिंग पैटर्न में बदलाव किया. हमने (चानू और उनके कोच ने) पिछले 5 साल टोक्यो ओलंपिक को समर्पित किए हैं.’

इसी बीच चानू को मणिपुर सरकार ने पुलिस विभाग में एडिशनल सुपरीटेंडेंट ऑफ पुलिस स्पोर्ट्स दिए जाने की घोषणा की. साथ ही उन्हें एक करोड़ रुपये इनाम स्वरूप दिए जाएंगे.

मुख्यमंत्री सचिवालय ने बयान जारी कर कहा, मणिपुर सरकार ने निर्णय लिया है कि ओलंपिक सिल्वर मेडल विजेता चानू को पुलिस विभाग में एएसपी स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.

चानू सुरक्षाकर्मियों के बीच इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से बाहर निकली, जहां उनके चेहरे पर मास्क और फेस शील्ड लगा था.

उन्होंने यहां पहुंचने के बाद ट्वीट किया, ‘इतने प्यार और समर्थन के बीच यहां वापस आकर खुशी हो रही है. बहुत – बहुत धन्यवाद.’

मणिपुर की इस खिलाड़ी ने 49 किग्रा वर्ग में कुल 202 किग्रा (87 किग्रा + 115 किग्रा) भार उठाकर शनिवार को रजत पदक हासिल किया था. इससे पहले भारोत्तोलन में 2000 सिडनी ओलंपिक में कर्णम मल्लेश्वरी के कांस्य पदक जीता था.

इस शानदार प्रदर्शन से उन्होंने 2016 के खेलों की निराशा को दूर किया जहां वह एक भी वैध भार उठाने में विफल रही थी.

चानू पूर्व विश्व चैंपियन और राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता भी रह चुकी हैं.

वह इन खेलों से पहले अमेरिका में अभ्यास कर रही थी और अपने आत्मविश्वास से भरे प्रदर्शन के साथ पदक की उम्मीदों पर खरी उतरी.


य़ह भी पढ़ें: ‘फाइटर और प्राउड मणिपुरी’- संसद के दोनों सदनों ने ओलंपिक मेडल जीतने पर मीराबाई चानू को दी बधाई


 

share & View comments