scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशधर्म परिवर्तन के खिलाफ पाकिस्तानी हाई कमीशन के बाहर सिखों का प्रदर्शन

धर्म परिवर्तन के खिलाफ पाकिस्तानी हाई कमीशन के बाहर सिखों का प्रदर्शन

दिल्ली में पाकिस्तानी हाई कमीशन के बाहर पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ लोग काले झंडे दिखा रहे हैं और पुतले जला रहे हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली स्थित पाकिस्तानी हाई कमीशन के बाहर सिख समुदाय के लोगों का जबर्दस्ती धर्म परिवर्तन कराए जाने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. सिख समुदाय के लोगों का कहना है कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है.

सिख समुदाय के लोगों की मांग है कि पाकिस्तान सरकार अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा की व्यवस्था करें. आपको बता दें कि पिछले दिनों पाकिस्तान में एक सिख लड़की का अपहरण कर लिया गया था और उसकी मर्ज़ी के खिलाफ उसका धर्म परिवर्तन कराया गया था. जिसके बाद से ही सिख समुदाय के लोग इसका विरोध कर रहे हैं.

पाकिस्तानी हाई कमीशन के बाहर अल्पसंख्यक समुदाय के लोग पोस्टर ले कर प्रदर्शन कर रहे हैं. पोस्टर में लिखा है कि पाकिस्तान में जबर्दस्ती अलपसंख्यक समुदाय का धर्म परिवर्तिन करना बंद किया जाए. कुछ लोग हाई कमीशन के बाहर पोस्टर लेकर खड़े हैं जिसमें लिखा है उन्हें सिख होने पर गर्व है और पाकिस्तान में सिखों की हिफाजत हो.

आपको बता दें कि पहले भी कई बार पाकिस्तान से इस तरह की खबर सामने आ चुकी हैं. लेकिन इस बार भारत के लोगों ने खुल के इसके खिलाफ प्रदर्शन किया है. गौरतलब यह है कि हज़ारों की संख्या में लोग पाकिस्तान हाई कमीशन के बाहर जमा हुए और पाकिस्तान में सिख समुदाय की हिफाजत करने की मांग कर रहे हैं.

सिखों ने पाकिस्तान में हो रहे धर्म परिवर्तन के खिलाफ पुतले जलाते प्रदर्शन कारी/फोटो- सूरज बिष्ट/दिप्रिंट

पाकिस्तानी हाई कमीशन के बाहर लोग काले झंडे दिखा रहे हैं और पुतले जला रहे हैं.

गौरतलब है कि एक तरफ अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों पर पाकिस्तान में हो रहे अत्याचार को लेकर भारत में प्रदर्शन हो रहा है वहीं आज पाकिस्तान भारत को कुलभूषण जाधव को कासुंलर एक्सिस दे रहा है. पाकिस्तान के प्रस्ताव को भारत ने भी स्वीकार कर लिया है. अंतरराष्ट्रीय अदालत के दबाव के बाद पाकिस्तान कांसुलर एक्सिस देने को तैयार हुआ है.

share & View comments