scorecardresearch
मंगलवार, 1 जुलाई, 2025
होमदेशसिगाची फार्मा धमाका: तेलंगाना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 39 हुई, राहत और बचाव कार्य जारी

सिगाची फार्मा धमाका: तेलंगाना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 39 हुई, राहत और बचाव कार्य जारी

केंद्रीय मंत्री और तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी ने कहा कि पार्टी राज्य सरकार को राहत कार्यों में पूरा सहयोग देगी.

Text Size:

नई दिल्ली: तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में सिगाची फार्मा इंडस्ट्रीज में हुए धमाके में मरने वालों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. घटना स्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है.

सोमवार को तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के पासमैला राम फेज़ 1 इलाके में एक केमिकल फैक्ट्री में धमाका हुआ था, जिसमें दर्जनभर से ज्यादा मजदूर घायल हो गए थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को इस हादसे पर दुख जताया और मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की सहायता प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से देने की घोषणा की.

केंद्रीय मंत्री और तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी ने कहा कि पार्टी राज्य सरकार को राहत कार्यों में पूरा सहयोग देगी. उन्होंने कहा, “एनडीआरएफ, पुलिस और अन्य एजेंसियां राहत कार्य में लगी हैं… केंद्र की ओर से मृतकों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50,000 रुपये की मदद दी जाएगी.”

उन्होंने कहा, “बीजेपी ऐसे मामलों में राजनीति नहीं करती. हम राहत कार्यों में पूरा सहयोग देंगे… राज्य सरकार को ऐसे हादसों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए.”

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस हादसे पर शोक जताया. उन्होंने एक्स पर लिखा, “तेलंगाना के संगारेड्डी में एक केमिकल फैक्ट्री में हुए हादसे से दुखी हूं. एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची है और स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर बचाव कार्य में लगी है. जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं.”

सोमवार को तेलंगाना राज्य आपदा प्रतिक्रिया और अग्निशमन सेवा के महानिदेशक वाई. नागी रेड्डी ने कहा कि अभी यह साफ नहीं है कि मलबे के नीचे कितने लोग दबे हो सकते हैं.

उन्होंने बताया कि औद्योगिक विशेषज्ञों के मुताबिक, यह धमाका माइक्रोक्रिस्टलाइन सेल्यूलोज को सुखाने और एयर हैंडलिंग के दौरान हुआ.

नागी रेड्डी ने कहा, “आज सुबह करीब 9:48 बजे सिगाची फार्मा कंपनी के ड्राइंग यूनिट में धमाका हुआ. इसके बाद आग लग गई. अब तक कुल 12 लोगों की मौत हो चुकी है और 35 लोग घायल हैं.”

उन्होंने कहा, “औद्योगिक विशेषज्ञों के अनुसार, यह घटना माइक्रोक्रिस्टलाइन सेल्यूलोज को सुखाने के दौरान हुई है. अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि मलबे के नीचे कितने लोग दबे हैं.”

राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है.


यह भी पढ़ें: ओडिशा में अधिकारियों ने हड़ताल रोकी, भुवनेश्वर नगर निकाय अधिकारी पर हमले के बाद BJP पार्षद गिरफ्तार


 

share & View comments