scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशअपराधUP के चंदौली में गैंगस्टर के घर में घुसकर पुलिस पर मारपीट, बेटी से रेप का आरोप, मौत पर अखिलेश ने साधा निशाना

UP के चंदौली में गैंगस्टर के घर में घुसकर पुलिस पर मारपीट, बेटी से रेप का आरोप, मौत पर अखिलेश ने साधा निशाना

वहीं चंदौली के एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि, 'पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गले के पास एक खरोंच है और बाएं जबड़े के नीचे एक छोटी सी चोट है, इसके अतिरिक्त शरीर पर कोई अंदरूनी या बाहरी चोट नहीं आई है.

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के चंदौली में गैंगस्टर कन्हैया यादव के घर पुलिस की दबिश के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी बेटी की मौत के मामले में आरोपित एसएचओ को निलंबित किया जा रहा है. जिलाधिकारी संजीव सिंह ने यह जानकारी दी.

ज़िलाधिकारी संजीव सिंह ने कहा, ‘लड़की के मरने की खबर मिली. तहरीर मिलने पर मामला दर्ज़ किया है. दबिश में SHO पर आरोप लगा जिसे निलंबित किया जा रहा है.’

वहीं चंदौली के एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि, ‘पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गले के पास एक खरोंच है और बाएं जबड़े के नीचे एक छोटी सी चोट है, इसके अतिरिक्त शरीर पर कोई अंदरूनी या बाहरी चोट नहीं आई है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण अज्ञात लिखा गया है.’

उन्होंने बताया कि विसरा को सुरक्षित रखा गया है, विसरा को भेजा जाएगा, जो रिपोर्ट आएगी उसके बाद ही मामले में कार्रवाई की जाएगी. मीडिया में रेप की बात कही जा रही थी, इस संबंध में बता दें कि कोई भी अंदरूनी अंग पर चोट नहीं आई है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट एक अखबार की हेडिंग को ट्वीट किया है और आश्चर्य जताया है कि भाजपा 2.0 के राज में…

वहीं समाजवादी पार्टी मीडिया के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है, ‘शर्मनाक! यूपी पुलिस घर में घुसकर लूट करती है, यूपी पुलिस घर में घुसकर रेप करती है, यूपी पुलिस घर में घुसकर हत्या करती है, ये योगीराज भाजपा सरकार की पुलिस है, ये पुलिस नहीं हत्यारी पुलिस है, बहन बेटियों की रेपिस्ट पुलिस है, योगी जी के राज में पुलिस का तांडव अपने चरम पर है!’

दूसरे ट्वीट में लिखा गया है कि ईश्वर के घर देर है अंधेर नहीं , जिस पुलिस को असीमित अधिकार देकर योगी जी सरकारी गुंडागर्दी करवा रहे हैं एक दिन वही पुलिस भस्मासुर बनकर भाजपाइयों को भी नहीं बक्शेगी , लोकतंत्र में मर्यादा ,राजधर्म और शुचिता होती है, लेकिन इस भाजपा शासनकाल में सब खत्म हो चुका है.

share & View comments