scorecardresearch
Friday, 10 May, 2024
होमदेशकंगना के मुंबई पहुंचने पर शिवसेना का प्रदर्शन, अभिनेत्री ने कहा, 'आज मेरा घर टूटा है उद्धव, कल तुम्हारा घमंड टूटेगा'

कंगना के मुंबई पहुंचने पर शिवसेना का प्रदर्शन, अभिनेत्री ने कहा, ‘आज मेरा घर टूटा है उद्धव, कल तुम्हारा घमंड टूटेगा’

काले झंडे के साथ शिवसेना कार्यकर्ताओं ने हवाईअड्डे के बाहर प्रदर्शन और नारेबाजी की, कंगना ने वीडियो ट्वीट पर सीएम उद्धव ठाकरे पर बोला हमला.

Text Size:

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और शिवसेना के बीच तकरार जारी है. एक तरफ जहां कंगना के मुंबई पहुंचने पर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने छत्रपति शिवाजी महाराज एयरोपोर्ट के बाहर प्रदर्शन किया है वहीं कंगना ने एक वीडियो के जरिए उद्धव को खुली चुनौती दी है और उनका घमंड टूटने की बात कही है.

रनौत के बुधवार को मुंबई एयरपोर्ट पहुंचने पर पहले से तैयार शिवसेना कार्यकर्ताओं ने उनका विरोध किया.

कंगना चंडीगढ़ से विमान के जरिए अपराह्न करीब ढाई बजे मुंबई पहुंचीं.

काले झंडे के साथ शिवसेना कार्यकर्ताओं को हवाईअड्डे के बाहर देखा गया. वे रनौत के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

वहीं कंगना ने एक वीडियो ट्वीट कर महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे पर तीखा हमला बोला है. कंगना ने कहा है, ‘उद्धव तुझे क्या लगता है कि तुमने फिल्म माफिया के साथ मिलकर मेरा घर तोड़कर बहुत बड़ा बदला लिया है आज मेरा घर टूटा है कल तेरा घमंड टूटेगा. यह वक्त का पहिया है याद रखना हमेशा एक जैसा नहीं रहता. और मुझे लगता है कि तुमने मुझ पर बहुत बड़ा एहसान किया है. क्योंकि मुझे पता तो था कि कश्मीरी पंडितों पर क्या बीती होगी.’

वह आगे कहती हैं कि मैंने महसूस किया है. आज मैं देश को वचन देती हूं कि मैं सिर्फ अयोध्या पर ही नहीं कश्मीर पर भी एक फिल्म बनाऊंगी और अपने देशवासियों को जगाऊंगा. क्योंकि मुझे पता था कि हमारे साथ होगा तो होगा. मेरे साथ हुआ है इसका कोई मतलब है. और उद्धव ठाकरे ये क्रूर तरह का जो आतंक है अच्छा हुआ ये मेरे साथ हुआ क्योंकि इसके कुछ मायने हैं जय हिंद, जय महाराष्ट्र.’

वहीं इससे पहले आरपीआई (ए) और करणी सेना के कार्यकर्ता भी रनौत के समर्थन में एकत्र हुए. आरपीआई (ए) के नेता एवं केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने घोषणा की थी कि कंगना के मुंबई आने पर उनके पार्टी कार्यकर्ता उनकी सुरक्षा करेंगे.

कंगना की टिप्पणी को अनुचित महत्व दिया जा रहा : शरद पवार

राकांपा प्रमुख शरद पवार ने बुधवार को अभिनेत्री कंगना रनौत का नाम लिए बिना कहा कि उनके बयानों को अनुचित महत्व दिया जा रहा है.

पवार ने कहा कि लोग उनकी टिप्पणियों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं.

पवार ने संवाददाताओं से कहा, ‘हम ऐसे बयान देने वालों को अनुचित महत्व दे रहे हैं. हमें देखना होगा कि लोगों पर इस तरह के बयानों का क्या प्रभाव पड़ता है.’

उन्होंने कहा, ‘मेरी राय में, लोग (ऐसे बयानों को) गंभीरता से नहीं लेते हैं.’

पवार ने कहा कि महाराष्ट्र और मुंबई के लोगों को राज्य और नगर की पुलिस के काम के संबंध में ‘वर्षों का अनुभव’ है.

उन्होंने कहा, ‘वे (लोग) पुलिस के काम को जानते हैं. इसलिए हमें इस पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है कि कोई क्या कहता है.’

ये रहा मामला

मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र के बारे में रनौत के एक हालिया बयान से विवाद खड़ा हो गया है. रनौत ने दावा किया था कि वह मुंबई में असुक्षित महसूस करती हैं. इसके बाद शिवसेना के नेता संजय राउत ने रनौत से मुंबई वापस नहीं आने को कहा था. राउत के इस बयान के बाद रनौत ने मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से की थी.

share & View comments