scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशतुनिषा शर्मा मौत मामले में उसकी मां ने कहा- शीज़ान ने मेरी बेटी के साथ धोखा किया

तुनिषा शर्मा मौत मामले में उसकी मां ने कहा- शीज़ान ने मेरी बेटी के साथ धोखा किया

तुनिषा की मां वनिता शर्मा ने आरोप लगाया कि शीज़ान ने उनकी 21 वर्षीय बेटी से धोखा किया और ब्रेककप भी किया.

Text Size:

नई दिल्ली: टीवी एक्टर तुनिषा शर्मा की मौत के बाद उनकी मां वनिता शर्मा ने सोमवार को आरोपी शीज़ान खान पर आरोप लगाया कि उसने उनकी बेटी के साथ धोखा किया और शादी करने का वादा तोड़ा. उन्होंने पुलिस से उस पर कार्रवाई करने की भी मांग की.

तुनिषा की मां वनिता शर्मा ने आरोप लगाया कि शीज़ान ने उनकी 21 वर्षीय बेटी से धोखा किया और ब्रेककप भी किया.

एक बयान जारी कर वनिता शर्मा ने कहा, ‘शीज़ान ने तुनिषा के साथ धोखा किया. पहले उसके साथ रिश्ता शुरू किया, शादी का वादा किया और फिर रिश्ता तोड़ लिया.’

उन्होंने कहा, ‘शीज़ान का और भी लड़कियों के साथ मेलजोल था जबकि वह रिश्ते में तुनिषा के साथ था.’

तुनिषा की मां ने कहा, ‘उसने उसका तीन-चार महीने इस्तेमाल किया.’

बता दें कि तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर को टीवी सेट के टॉयलेट में आत्महत्या की. उससे ठीक 15 दिन पहले शीज़ान के साथ उसका रिश्ता टूटा था.

पुलिस ने रविवार को कहा कि रिश्ता खत्म होने के बाद वह डिप्रेशन में चली गई जिस वजह से वह बहुत दबाव में थी.

रविवार को पुलिस हिरासत में शीज़ान ने वालिव पुलिस को बताया कि उसने तुनिषा के साथ श्रद्धा वॉकर मामले के बाद देश में बने माहौल के कारण रिश्ता तोड़ा. जांच में शीज़ान ने बताया कि तुनिषा ने पहले भी आत्महत्या करने की कोशिश की थी.

बता दें कि रविवार को महाराष्ट्र की वसई कोर्ट ने एक्टर शीज़ान खान को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है. पुलिस ने उसे धारा 306 के तहत गिरफ्तार किया है. हालांकि अभी मामले की जांच जारी है.


यह भी पढ़ें: तुर्की शो में सिर तन से जुदा, क्रॉस बना नूपुर शर्मा की फोटो- उदयपुर दर्जी हत्या को किसने ‘उकसाया’


 

share & View comments