scorecardresearch
Sunday, 2 June, 2024
होमदेशतुनिषा शर्मा मौत मामले में शीज़ान खान को 1 लाख मुचलके पर मिली जमानत

तुनिषा शर्मा मौत मामले में शीज़ान खान को 1 लाख मुचलके पर मिली जमानत

अदालत ने शीज़ान को अपना पासपोर्ट जमा करने को भी कहा है. शीज़ान को पिछले साल दिसंबर में गिरफ्तार किया गया था और तब से वह न्यायिक हिरासत में हैं.

Text Size:

मुंबई : तुनिषा शर्मा मौत मामले के मुख्य आरोपी शीज़ान खान को शनिवार को मुंबई के पास वसई अदालत ने एक लाख रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी.

अदालत ने शीज़ान को अपना पासपोर्ट जमा करने को भी कहा है. शीज़ान को पिछले साल दिसंबर में गिरफ्तार किया गया था और तब से वह न्यायिक हिरासत में हैं.

वह कथित तौर पर 21 वर्षीय तुनिषा के पूर्व प्रेमी और सह-कलाकार थे.

पिछले महीने वालीव पुलिस ने अभिनेत्री के मौत के मामले में आरोपी शीज़ान खान के खिलाफ महाराष्ट्र के वसई कोर्ट में 524 पन्नों की चार्जशीट दायर की थी.

इसके अलावा, शीज़ान के परिवार ने दावा किया था कि दिवंगत अभिनेत्री की मां ने उन्हें झूठे मामले में फंसाया है. उन्होंने आगे दावा किया था कि तुनिषा उनके लिए एक ‘परिवार’ की तरह थीं.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

शीज़ान खान कथित तौर पर तुनिषा शर्मा को डेट कर रहे थे, जो कथित तौर पर 24 दिसंबर को एक टीवी धारावाहिक के सेट पर लटकी पाई गई थी, एक पखवाड़े बाद दोनों ने कथित तौर पर अपने कुछ महीनों के लंबे रिश्ते को तोड़ दिया था.

अभिनेत्री के निधन के कुछ ही घंटों के भीतर, ‘अली बाबा दास्तान-ए-काबुल’ में 20 वर्षीय अभिनेत्री के साथ काम करने वाले शीज़ान खान को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था.

अभिनेत्री तुनिषा की मां वनिता शर्मा ने शीज़ान पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वह तुनिषा को पीटता था और उसे इस्लामी प्रथाओं को अपनाने के लिए मजबूर कर रहा था.

हालांकि, एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, शीज़ान की बहन और सह-अभिनेता फलक नाज़ ने तुनिषा की मां पर उसकी ‘उपेक्षा’ करने का आरोप लगाया था और कहा था कि मृतक अभिनेत्री का डिप्रेशन उसके बचपन के सदमे के कारण था.

फलक नाज ने कहा था, ‘तुनिषा की मां ने स्वीकार किया था कि वह तुनिषा की उपेक्षा कर रही हैं और उन्होंने उसकी देखभाल नहीं की. तुनिषा का डिप्रेशन उसके बचपन के आघात के कारण था.’

फलक नाज़ ने इस बात से भी इनकार किया था कि शीज़ान की तुनिषा के अलावा कोई और प्रेमिका थी और इसे एक झूठी कहानी फैलाना बताया था.

फलक नाज ने कहा था, ‘शीज़ान की कोई और गर्लफ्रेंड नहीं थी. उस लड़की को अपना बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया था. उसकी कोई सीक्रेट गर्लफ्रेंड नहीं है.’


यह भी पढे़ं: पूर्वोत्तर में सफलता बीजेपी की ही नहीं, भारत की भी कामयाबी की कहानी है


 

share & View comments