scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशCBI मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करने के कारण संजय सिंह, राघव चड्डा सहित कई 'आप' नेता हिरासत में

CBI मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करने के कारण संजय सिंह, राघव चड्डा सहित कई ‘आप’ नेता हिरासत में

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सीबीआई पूछताछ कर रही है. इस दौरान आप के नेताओं ने सीबीआई मुख्यालय के सामने धरने पर बैठ गए जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने आप नेताओं को हिरासत में लिया.

Text Size:

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह और राघव चड्डा सहित कई आप नेताओं को दिल्ली पुलिस ने सीबीआई मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करने के कारण हिरासत में ले लिया है. बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से अभी सीबीआई पूछताछ कर रही है.

आज आम आदमी पार्टी के सभी शीर्ष नेता सीबीआई द्वारा केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाए जाने के बाद सीबीआई मुख्यालय के सामने धरने पर बैठ गए थे. आप नेताओं में भगवंत मान, राघव चड्ढा, संजय सिंह, आतिशी, सौरभ भारद्वाज आदि शामिल थे. इस दौरान दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी केजरीवाल की बढ़ती लोकप्रियता से डर गई.

आतिशी ने आगे कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अरविंद केजरीवाल की बढ़ती लोकप्रियता से डरे हुए हैं. यही कारण है कि आप नेताओं को जेल में डाला जा रहा है. इसलिए अरविंद केजरीवाल को सीबीआई द्वारा पूछताछ के लिए बुलाया गया है. उनका कहना है कि हजारों करोड़ का घोटाला हुआ लेकिन अब तक वे यह साबित नहीं कर पाए हैं. पूरा देश अरविंद केजरीवाल के साथ है.’

साथ ही आप कार्यकर्ताओं ने सीबीआई द्वारा केजरीवाल से पूछताछ के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी में विरोध प्रदर्शन किया.

1500 लोगों को गिरफ्तार करने का दावा

वहीं दिल्ली के मंत्री गोपाल राय  ने दावा किया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे 1500 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, राय ने अपने ट्वीट में कहा कि इनमें से 1,379 लोगों को विभिन्न थानों में रखा गया है और अन्य को बसों में ले जाया जा रहा है.

इससे पहले दिल्ली पुलिस ने कश्मीरी गेट इलाके में आप के कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया था.

बता दें कि शराब आबकारी नीति मामले में सीबीआई ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछताछ करने के लिए नोटिस भेजा था. आज अरविंद केजरीवाल से पूछताछ की जा रही है. इससे पहले आप नेता और दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया इसी मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं.

सीबीआई के सामने पेश होने से पहले, दिल्ली के मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय राजधानी में महात्मा गांधी को उनके स्मारक, राजघाट पर श्रद्धांजलि अर्पित की थी.


यह भी पढ़ें: कथित आबकारी नीति घोटाले में केजरीवाल से पूछताछ के कारण CBI मुख्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है


share & View comments