scorecardresearch
Wednesday, 18 September, 2024
होमदेशसुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी और बारामूला में 2 आतंकवादियों को मार गिराया

सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी और बारामूला में 2 आतंकवादियों को मार गिराया

राजौरी में मारे गए आतंकवादी की पहचान की जा रही है जबकि बारामूला में मारे गए आतंकी की पहचान आबिद वानी के रूप में हुई है, जो कि प्रतबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा था.

Text Size:

राजौरी (जम्मू एंड कश्मीर) : जम्मू एंड कश्मीर में शनिवार को राजौरी जिले में मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया है. भारतीय सेना ने यह जानकारी दी है.

भारतीय सेना ने कहा कि इस आतंकवादी से बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद, जिसमें एक एके 56, एके की चार मैगजीन, एके के 56 राउंड्स, मैगजीन के साथ एक 1×9 एमएम पिस्टल, तीन ग्रेनेड और एक गोला बारूद बरामद किए गए हैं.

मारे गए आतंकी की शिनाख्त की जा रही है.

बारामूला के करहामा कुंजर इलाके में आज सुबह एक अन्य मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि इस आतंकवादी की पहचान प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े होने के तौर पर की गई है.

मारे गए शख्स की पहचान आबिद वानी के रूप में हुई है जो कि कुलगाम का रहने वाला है. पुलिस ने कहा कि आतंकवादी के पास से एक एके 47 राइफल समेत आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है.

कश्मीर पुलिस ने आज ट्वीट किया कि, ‘बारामूला एनकाउंटर अपडेट : मारे गए आतंकी की पहचान आबिद वानी पुत्र मोहम्मद रफीक वानी निवासी यारहोल बाबापोरा कुलगाम के रूप में हुई है, जो कि प्रतबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा था. इसके पास से आपत्तिजनक सामग्री, 01 एके 47 राइफल बरामद की गई है.’

बुधवार को, जम्मू एंड कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए थे.


यह भी पढ़ें : राजनाथ सिंह और सेना प्रमुख मनोज पांडे आज जाएंगे J-K, कल मुठभेड़ में मारे गए थे 5 जवान


 

share & View comments