scorecardresearch
Friday, 26 April, 2024
होमदेशमध्य प्रदेश के धार में दो समुदायों के बीच झड़प, पथराव, आगजनी के बाद धारा 144 लागू

मध्य प्रदेश के धार में दो समुदायों के बीच झड़प, पथराव, आगजनी के बाद धारा 144 लागू

रात के समय विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और उपद्रवियों ने दुकानों में आग लगा दी. हालात बिगड़ने पर आसपास के जिलों से पुलिस बल बुलाया गया.

Text Size:

धारः मध्य प्रदेश के धार जिले के बदनावर कस्बे में दो गुटों के बीच विवाद के बाद हिंसक झड़प हो गई, जिसके बाद पथराव करने के साथ-साथ कई दुकानों में आग लगा दी गई. तनाव बढ़ने पर प्रशासन ने इलाके में धारा 144 लागू कर दी है और पुलिस ने छह उपद्रवियों को हिरासत में ले लिया है.

पुलिस के अनुसार, बुधवार शाम को एक हिंदूवादी संगठन से जुड़े व्यक्ति लाखन सिंह जाधव का एक अन्य वर्ग के व्यक्ति से विवाद हुआ था. बात दो संप्रदाय के लोगों के बीच मारपीट तक जा पहुंची.

बाद में दोनों गुटों के लोग जमा हो गए और उन्होंने एक दूसरे पर पथराव किया. रात के समय विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और उपद्रवियों ने दुकानों में आग लगा दी. हालात बिगड़ने पर आसपास के जिलों से पुलिस बल बुलाया गया.
पुलिस के अनुसार, मारपीट व आगजनी की घटनाओं में 10 से ज्यादा लोगों को चोटें आई हैं. घायलों को उपचार के लिए विभिन्न अस्पतालों में भेजा गया है. पुलिस ने उपद्रव करने वाले लोगों को चिन्हित कर अब तक छह लोगों को हिरासत में लिया है.

जिलाधिकारी दीपक सिंह ने संवाददाताओं को बताया, ‘कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बदनावर में धारा 144 लागू कर दी गई है. उपद्रवियों पर कार्रवाई की जा रही है. आवश्यक पुलिस बल बुलाकर तैनात कर दिया गया है.’
पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया है कि हत्या के प्रयास, मारपीट और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए हैं.

share & View comments