scorecardresearch
Monday, 6 May, 2024
होमदेशतीस हजारी अदालत में पुलिसकर्मियों, वकीलों के बीच झड़प, गाड़ी को जलाया

तीस हजारी अदालत में पुलिसकर्मियों, वकीलों के बीच झड़प, गाड़ी को जलाया

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पार्किंग के मुद्दे पर कुछ वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच बहस होने के बाद घटना ने गंभीर रूप अख्तियार कर लिया.

Text Size:

नई दिल्ली : तीस हजारी अदालत परिसर में शनिवार दोपहर वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हो गयी. इस दौरान पुलिस के एक वाहन में आग लगा दी गयी. अधिकारियों ने इस बारे में बताया.

वकीलों ने आरोप लगाया कि उनके दो सहयोगी घायल हो गए. इसमें एक पुलिस की गोलीबारी में घायल हुआ. हालांकि, पुलिस ने इनकार किया कि उसने गोली चलायी.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पार्किंग के मुद्दे पर कुछ वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच बहस होने के बाद घटना ने गंभीर रूप अख्तियार कर लिया. अधिकारियों ने बताया कि झड़प के दौरान एक वाहन में आग लगा दी गयी. दमकल विभाग ने मौके पर 10 गाड़ियों को भेजा है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

वहीं, घायल वकीलों को सेंट स्टीफन अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बहरहाल, अदालत परिसर के द्वार के सामने बैठकर प्रदर्शन करते हुए वकीलों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने घटना के दौरान गोली चलायी और इसमें संलिप्त कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ )

share & View comments