scorecardresearch
Thursday, 2 May, 2024
होमदेशSC ने उठाया बड़ा कदम, ऑक्सीजन के प्रभावी और साफ-सुथरे तरीके से वितरण के लिए बनाया टास्क फोर्स

SC ने उठाया बड़ा कदम, ऑक्सीजन के प्रभावी और साफ-सुथरे तरीके से वितरण के लिए बनाया टास्क फोर्स

उच्चतम न्यायालय ने कहा कि कार्यबल बनाने का उद्देश्य राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से ऑक्सीजन का आवंटन के लिए कार्यप्रणाली तैयार करना है.

Text Size:

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने कोविड-19 महामारी की दूसरी से लहर से निपटने के लिए एक नेशनल टास्क फोर्स बनाया है जो मेडिकल ऑक्सीजन के वितरण में प्रभावी और पारदर्शी मैकेनिज्म का काम करेगा.

सर्वोच्च अदालत ने लोक स्वास्थ्य प्रतिक्रिया में मदद के लिए 12 सदस्यीय राष्ट्रीय कार्यबल का गठन किया. उच्चतम न्यायालय ने कहा कि कार्यबल बनाने का उद्देश्य राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से ऑक्सीजन का आवंटन के लिए कार्यप्रणाली तैयार करना है.

अदालत ने कहा कि कैबिनेट सचिव कोविड-19 महामारी से निपटने के वास्ते लोक स्वास्थ्य प्रतिक्रिया में मदद के लिए राष्ट्रीय कार्यबल के समन्वयक होंगे.

डीवाई चंद्रचूर्ण की अध्यक्षता में बेंच ने नेशनल टास्कफोर्स बनाया है जो देश में ऑक्सीजन की जरूरत वितरण का आंकलन करेगी.

शीर्ष अदालत ने कहा कि केंद्र सरकार ऑक्सीजन के वितरण को जारी रखेगी जब तक कि टास्क फोर्स अपने सुझाव नहीं दे देती.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

न्यायालय ने कहा कि केंद्र सरकार ऑक्सीजन के आवंटन के संबंध में और अन्य सभी सुझावों पर टास्क फोर्स के जरिए उचित निर्णय लेगी.

अदालत ने कहा कि टास्क फोर्स अपनी सिफारिशें समय-समय पर कोर्ट को भी सौंपेगी. हम टास्क फोर्स से तुरंत काम शुरू करने का अनुरोध करते हैं.

उसे आशा है कि प्रमुख विशेषज्ञ कोविड-19 पर राष्ट्रीय कार्य बल के सदस्यों से सहयोग करेंगे.

कोर्ट ने कहा कि टास्क फोर्स में 12 सदस्यों के नाम यह हैं- पश्चिम बंगाल यूनिवर्सिटी कोलकाता के स्वास्थ्य विज्ञान के पूर्व वाइस चांसलर, डॉ. भाबातोश विस्वास, सर गंगाराम अस्पताल, दिल्ली के चेयरपर्सन, बोर्ड ऑफ मैनेजेमेंट के डॉ. देवेंदर सिंह राणा, नारायणा हेल्थकेयर बेंगलुरू के चेयरपर्सन और एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. देवी प्रसाद शेट्टी, तमिलनाडु के वेल्लोर के क्रिश्यियन मेडिकल कालेज के प्रोफेसर डॉ. गगनदीप कांग, तमिलनाडु के वेल्लोर के क्रिश्चियन मेडिकल कालेज के डायरेक्टर जेवी पिटर, मेदांता एंड हार्ट इंस्टीट्यूट, गुरुग्राम के चेयरपर्सन और मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. नरेश त्रेहान, डॉ. फोर्टिस अस्पताल, मुलुंद (मुंबई, महाराष्ट्र) के क्रिटिकल केयर मेडिसिन एंड आईसीयू के डायरेक्टर डॉ. राहुल पंडित, सर गंगाराम अस्पताल के गैस्ट्रोएंटरोलॉजी एंड लिवर ट्रांसप्लांट की चेयरमैन और प्रमुख डॉ. सुमित्रा रावत, सीनियर प्रोफेसर और हेप्टोलॉजी के प्रमुख और आईएलबीएस, दिल्ली के डायरेक्टर डॉ. शिव कुमार सरीन, चेस्ट फिजीशियन और हिंदुजा अस्पताल, ब्रीच कैंडी अस्पताल और पारसी जनरल हॉस्पिटल, मुंबई के कंसल्टेंट डॉ. जरीर एफ उडवाडिया शामिल हैं.

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव पदेन सदस्य होंगे. कैबिनेट सचिव को राष्ट्रीय टास्क फोर्स का कनवेनर और सदस्य भी बनाया जाएगा.

सर्वोच्च अदालत ने कहा कि कोविड-19 कार्यबल अप्रत्याशित मानवीय संकट से निपटने में वैज्ञानिक रणनीति तैयार करने में मदद करेगा.

share & View comments