scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशसत्या नडेला ने कहा- मुझे अच्छा लगेगा अगर कोई बांग्लादेशी अप्रवासी भारत में इंफोसिस का सीईओ बने

सत्या नडेला ने कहा- मुझे अच्छा लगेगा अगर कोई बांग्लादेशी अप्रवासी भारत में इंफोसिस का सीईओ बने

नडेला की ओर से माइक्रोसॉफ्ट इंडिया द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि प्रत्येक देश को अपनी सीमाओं को पारिभाषित करने, राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने और आव्रजन नीति निर्धारित करने का अधिकार है.

Text Size:

नई दिल्ली : भारत में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए ) को लेकर जारी विरोध-प्रदर्शनों पर माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने दुख जताया है. सोमवार को नडेला की टिप्पणी मैनहट्टन में माइक्रोसॉफ्ट के एक कार्यक्रम में संपादकों के साथ बातचीत के दौरान आई. इस पर नडेला ने कहा, मुझे लगता है जो हो रहा है वह दुखद है. मुझे अच्छा लगेगा अगर कोई बांग्लादेशी अप्रवासी भारत में इन्फोसिस का सीईओ बनता है.

नडेला की ओर से माइक्रोसॉफ्ट इंडिया द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि प्रत्येक देश को अपनी सीमाओं को पारिभाषित करने, राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने और आव्रजन नीति निर्धारित करने का अधिकार है. लोकतंत्रों में यह सब जनता और सरकार के बीच बहस से पारिभाषित होता है.

आपको बता दें, सत्या नडेला दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ हैं.

share & View comments