scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशसतीश कौशिक की मौत पर फार्महाउस के मालिक पर आरोप, महिला ने कहा- दोनों के बीच पैसों को लेकर था विवाद

सतीश कौशिक की मौत पर फार्महाउस के मालिक पर आरोप, महिला ने कहा- दोनों के बीच पैसों को लेकर था विवाद

विकास मालू की पत्नी ने कहा, 'मैंने सतीश जी की मौत के संबंध में शिकायत दर्ज कराई है. वह एक पार्टी के लिए मेरे पति के फार्महाउस आए थे, जहां उनकी तबीयत बिगड़ गई. फार्महाउस से कुछ आपत्तिजनक दवाएं भी मिली हैं.'

Text Size:

नई दिल्ली: दिग्गज अभिनेता सतीश कौशिक की मौत के मामले में फार्महाउस के मालिक विकास मालू की दूसरी पत्नी ने अभिनेता की मौत में उनकी भूमिका का दावा करते हुए उनके पति पर गंभीर आरोप लगाया है.

मामले में विकास मालू की दूसरी पत्नी ने भी पुलिस से शिकायत की है, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने आरोपों की जांच शुरू कर दी है.

दिल्ली पुलिस ने कहा, ‘अभिनेता सतीश कौशिक की मौत के मामले में, एक महिला (विकास मालू की पत्नी) के आरोपों की जांच शुरू की गई है. दक्षिण पश्चिम जिले के एक इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी को पूरे मामले की जांच करने के लिए कहा गया है. पुलिस बयान दर्ज कराने के लिए महिला को बुलाएगी.’

विकास मालू की पत्नी ने कहा, ‘मैंने सतीश जी की मौत के संबंध में शिकायत दर्ज कराई है. वह एक पार्टी के लिए मेरे पति के फार्महाउस आए थे, जहां उनकी तबीयत बिगड़ गई. फार्महाउस से कुछ आपत्तिजनक दवाएं भी मिली हैं.’

महिला ने आरोप लगाया कि सतीश कौशिक और विकास मालू के व्यापारिक संबंध थे और दोनों के बीच पैसों को लेकर विवाद था.

उन्होंने आगे कहा, ‘सतीश जी और मेरे पति के व्यावसायिक संबंध भी थे. अगस्त 2022 में, सतीश और मेरे पति के बीच बहस हुई थी क्योंकि सतीश जी ने 15 करोड़ रुपये की मांग की थी जो उन्होंने पहले उन्हें दी थी. लेकिन, मेरे पति ने कहा कि वह पैसे भारत में देंगे.’

उन्होंने आगे आरोप लगाया, ‘मैंने उससे पैसे के बारे में पूछा, तो मेरे पति ने कहा कि उन्होंने सतीश जी से पैसे उधार लिये है. मेरे पति पैसे लौटाने के मूड में नहीं थे, उन्होंने यहां तक ​​कह दिया कि वे सतीश कौशिक को भगाने के लिए ब्लू पिल्स और रूसी लड़कियों का इस्तेमाल करेंगे. इसलिए निष्पक्ष जांच के लिए, मैं पुलिस के सामने यह सब बता रही हूं.’

विकास और उसके बेटे ने ‘रेप’ किया

विकास मालू के खिलाफ शिकायतों के बारे में पूछे जाने पर, उन्होंने आरोप लगाया कि विकास और उसके बेटे ने महिला साथ ‘बलात्कार’ किया, जिसके बाद वह अपना घर छोड़कर चली गई.

महिला ने आगे बताया कि मैंने पहले भी विकास मालू के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पहले विकास ने मेरे साथ रेप किया और फिर जबरदस्ती मुझसे शादी कर ली. शादी के बाद उसका बेटा भी मेरे साथ रेप करने लगा. यह सब मेरे लिए बिल्कुल असहनीय था, और मैंने अक्टूबर 2022 में उनका घर छोड़ दिया.

गौरतलब है कि विकास मालू की पहली पत्नी के नाबालिग बेटे ने भी विकास मालू की दूसरी पत्नी के खिलाफ पोस्को अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई थी. पुलिस ने कहा कि जिसका वीडियो भी पुलिस के पास है.

दोनों पक्षों की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ एफआईआर तो दर्ज कर ली, लेकिन उन्हें गिरफ्तार नहीं किया.

अंडरवर्ल्ड से संबंध

विकास मालू की दूसरी पत्नी ने आगे आरोप लगाया कि उसके पति के दाऊद इब्राहिम जैसे अंडरवर्ल्ड से संबंध हैं.

उन्होंने आगे कहा, ‘मेरे पास कई लोगों की तस्वीरें हैं जो नियमित रूप से हमारे घर आते थे. विकास ने खुद मुझे बताया था कि अनस जो हमारे घर आता था वह दाऊद इब्राहिम का बेटा है. मुस्तफा, एक अन्य व्यक्ति जो नियमित रूप से हमारे घर आता था, दाऊद इब्राहिम का दाहिना हाथ भी है.’

यह मामला दिग्गज अभिनेता सतीश कौशिक की मौत से जुड़ा है, जिनका 9 मार्च को कथित तौर पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था.

दिल्ली पुलिस ने कहा कि वह दिल्ली के फार्महाउस के सात घंटे के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है, जहां अभिनेता ने होली मनाई थी.

पुलिस ने यह भी कहा कि कौशिक की विस्तृत पोस्ट-मॉर्टम रिपोर्ट से पुष्टि होती है कि मौत ‘प्राकृतिक’ थी और ‘कार्डियक अरेस्ट’ के कारण हुई थी.

सूत्रों ने शनिवार को बताया कि 66 वर्षीय दिग्गज अभिनेता के निधन के कुछ दिनों बाद, दिल्ली के दक्षिण-पश्चिम जिले की पुलिस की एक क्राइम टीम ने उस फार्महाउस का दौरा किया, जहां दिवंगत अभिनेता रह रहे थे.

मामले में आगे की जांच की जा रही है.


यह भी पढ़ें: दिल्ली शराब मामले में 16 मार्च को फिर होगी के. कविता से पूछताछ, बोली- मामले से कोई लेना देना नहीं


share & View comments