scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशसंजय दत्त, सलमान खान और अब आर्यन, कौन हैं बॉलीवुड के 'स्टार वकील' सतीश मानशिंदे

संजय दत्त, सलमान खान और अब आर्यन, कौन हैं बॉलीवुड के ‘स्टार वकील’ सतीश मानशिंदे

सुशांत सिंह आत्महत्या मामले में उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को बचाना हो या सलमान खान का शराब पीकर फुटपाथ पर सोए लोगों पर गाड़ी चढ़ाने का केस, अभी तक के सभी बड़े मामलों में मानशिंदे ने अपने मुवक्किल को राहत दिलाई है.

Text Size:

नई दिल्ली: फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के 23 वर्षीय बेटे आर्यन समेत 8 अन्य लोगों को स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने रविवार को ड्रग्स मामले में हिरासत में लिया, जिसके बाद उन्हें एनसीबी की हिरासत में भेज दिया गया.

आर्यन की तरफ से इस मामले की पैरवी आपराधिक मामलों के मशहूर वकील सतीश मानशिंदे कर रहे हैं.

मानशिंदे को बॉलीवुड सेलिब्रिटियों के बीच काफी मशहूर माना जाता है. उन्होंने कई बड़े लोगों का केस लड़ा है जिसमें सलमान खान, संजय दत्त, और सुशांत सिंह राजपूत के कथित आत्महत्या के बाद सुर्खियों में आईं उनकी गर्ल फ्रेंड रिया चक्रवर्ती भी शामिल हैं.

आर्यन के मामले में सतीश मानशिंदे ने कहा, ‘उनके मुवक्किल को क्रूज जहाज पर आयोजित कार्यक्रम के आयोजक ने आमंत्रित किया था. उनके मुवक्किल (आर्यन) के पास से अपराध में संलिप्तता का संकेत करने वाली कोई सामग्री नहीं मिली है. न तो उन्होंने प्रतिबंधित सामग्री रखी थी, न सेवन किया था.’

हालांकि एनसीबी ने आर्यन खान, धमेचा और मर्चेंट की हिरासत का अनुरोध करते हुए कहा था कि ऐसे सबूत हैं जो दिखाते हैं कि गिरफ्तार आरोपियों और प्रतिबंधित मादक पदार्थ की आपूर्ति नियमित रूप से करने वालों के बीच संबंध था.

मानशिंदे सोमवार को आर्यन खान की जमानत के लिए याचिका दायर करेंगे. उन्होंने कहा, ‘जिन धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है वे सभी जमानती हैं. मैं एक दिन की एनसीबी हिरासत को तैयार हूं ताकि हम नियमित अदालत के समक्ष जमानत अर्जी दाखिल कर सकें.’

शाहरुख खान के बेटे आर्यन के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) एक्ट की धारा-27, 8सी के तहत मामला दर्ज किया गया है.

एनसीबी द्वारा गिरफ्तारी बाद तैयार मेमो के मुताबिक, छापेमारी के बाद 13 ग्राम कोकीन, पांच ग्राम एमडी, 21 ग्राम चरस और 22 नशे की गोलियां बरामद की गई हैं. इसके साथ ही 1.33 लाख की नकदी जब्त की गई है.

आपराधिक मामलों के मशहूर वकील सतीश मानशिंदे कौन हैं और उन्होंने बॉलीवुड के किन लोगों के लिए अब तक केस लड़े, दिप्रिंट इसकी जानकारी दे रहा है.


यह भी पढ़ें: कौन है कन्हैया? कांग्रेस में शामिल किए गए JNU के पूर्व छात्र नेता की क्यों अनदेखी करेगी RJD


कौन हैं सतीश मानशिंदे

55 वर्षीय सतीश मानशिंदे कर्नाटक के धारवाड़ के रहने वाले हैं. कर्नाटक यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लॉ से उन्होंने कॉमर्स में स्नातक किया और उसके बाद एलएलबी की डिग्री ली.

मानशिंदे ने अपने कैरियर की शुरुआत 1983 में मुंबई में की. उन्होंने देश के मशहूर वकील रहे राम जेठमलानी के साथ करीब 10 सालों तक काम किया.

राष्ट्रीय स्तर पर मानशिंदे उस वक्त चर्चा में आए जब उन्होंने 1993 के मुंबई धमाकों के मामले में संजय दत्त को जमानत दिलाई थी.

2007 में आर्म्स एक्ट के उल्लंघन और गैर-कानूनी तौर पर हथियार रखने के मामले में भी मानशिंदे उस टीम का हिस्सा थे जिन्होंने संजय दत्त का बचाव किया था.

मुंबई में मानशिंदे एक बड़ा नाम हैं और एक रिपोर्ट के अनुसार वो अपनी फीस के तौर पर एक दिन के 10 लाख रुपए लेते हैं.


यह भी पढ़ें: ‘इतना जुल्म अंग्रेजों ने भी नहीं किया’- अखिलेश यादव को लखीमपुर जाने से रोका गया, वरुण गांधी ने की CBI जांच की मांग


संजय दत्त, सलमान खान से लेकर रिया चक्रवर्ती तक

रविवार को आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद सतीश मानशिंदे एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं और सोशल मीडिया में लोग उनके पुराने मामलों की बात कर रहे हैं. मानशिंदे ने फिल्म अभिनेता संजय दत्त, सलमान खान और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती जैसे लोगों का केस लड़ा है और उन्हें राहत दिलाई है.

1993 के मुंबई हमलों में संजय दत्त का नाम आने के बाद मानशिंदे ने उनका केस लड़ा था और उन्हें जमानत दिलाई थे. दत्त के अलावा सलमान खान का भी केस वो लड़ चुके हैं.

शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामले में फंसे सलमान खान का केस भी सतीश मानशिंदे ने ही लड़ा था और कहा जाता है कि 1998 के हिरण का शिकार मामले में भी उन्होंने सलमान खान के पक्ष में दलील दी थी.

2020 में फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद ड्रग मामले में फंसी रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक का मामला भी मानशिंदे ने लड़ा था. इस मामले में दोनों को जमानत मिल चुकी है.

पालघर लिंचिंग मामले में भी मानशिंदे विशेष लोक अभियोजक हैं. माना जाता है कि मानशिंदे बड़े मामलों को लड़ते हैं.

इसके अलावा मानशिंदे मुंबई पुलिस के इंस्पेक्टर दया नायक के आय से अधिक संपत्ति का मामला, बुकी शोभ मेहता का मैच-फिक्सिंग मामला और छोटा राजन की पत्नी सुजाता का मामला लड़ चुके हैं.

अभी तक के सभी बड़े मामलों में मानशिंदे ने लगभग अपने मुवक्किल को राहत दिलाई है लेकिन अब सभी की नज़रे आर्यन खान के मामले पर है.


यह भी पढ़ें: लालू यादव को ‘बंधक’ बनाए जाने के आरोप को सुशील मोदी ने बताया गंभीर, बोले- संज्ञान ले CBI


 

share & View comments