scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशधमकी भरा लेटर मिलने के बाद बढ़ाई गई सलमान खान की सुरक्षा

धमकी भरा लेटर मिलने के बाद बढ़ाई गई सलमान खान की सुरक्षा

सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को 5 जून को धमकी भरा पत्र भेजा गया था. मुंबई पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ 'धमकी भरा पत्र' भेजने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर ली है.

Text Size:

मुंबईः ऐक्टर सलमान खान और उनके पिता को धमकी भरा लेटर मिलने के बाद सोमवार को महाराष्ट्र के गृह मंत्रालय ने ऐक्टर सलमान खान की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है.

सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को 5 जून को धमकी भरा पत्र भेजा गया था. मुंबई पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ ‘धमकी भरा पत्र’ भेजने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर ली है.

पुलिस के मुताबिक सलीम खान रोज जॉगिंग के बाद जिस बेंच पर बैठते हैं उसी पर उन्हें यह लेटर मिला. उन्हें यह लेटर सुबह साढ़े सात बजे से 8 बजे के बीच मिला जो कि उनके और सलमान खान के नाम में था.

पुलिस के मुताबिक इस लेटर पर किसी का नाम या हस्ताक्षर नहीं था लेकिन इसमे सलमान खान और उनके पिता को धमकी दी गई थी.

बांद्रा पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और आगे जांच की जा रही है.


यह भी पढ़ेंः अदालत ने सलमान खान को जारी सम्मन पर रोक की अवधि 13 जून तक के लिए बढ़ाई


 

share & View comments