scorecardresearch
Monday, 4 November, 2024
होमदेशहर ओर भगवा झंडे, लोक नृत्य के लिए मंच, बड़े-बड़े होर्डिंग्स — अयोध्या ने कैसे किया मोदी का स्वागत

हर ओर भगवा झंडे, लोक नृत्य के लिए मंच, बड़े-बड़े होर्डिंग्स — अयोध्या ने कैसे किया मोदी का स्वागत

मोदी की यात्रा को अगले महीने राम मंदिर के उद्घाटन के लिए मार्गदर्शक के रूप में देखा जा रहा है. पीएम ने शहर के पुनर्विकसित अयोध्या धाम जंक्शन का उद्घाटन किया और आठ नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई.

Text Size:

अयोध्या: हर कोने पर भगवा झंडे लहरा रहे हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीरों वाले बड़े-बड़े होर्डिंग्स, कड़ी सुरक्षा और लोक कलाकारों के प्रदर्शन के लिए प्रमुख सड़कों पर मंच बनाए गए हैं. इस तरह अयोध्या ने मोदी का स्वागत किया, जो शनिवार को अपने पुनर्निर्मित हवाई अड्डे — जिसे अब महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कहा जाएगा का उद्घाटन करने के लिए तैयार हैं.

अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री ने शहर के पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन, अयोध्या धाम जंक्शन का भी उद्घाटन किया और आठ नई ट्रेनों — दो अमृत भारत और छह नई वंदे भारत — को हरी झंडी दिखाई. उन्होंने अमृत भारत पर सवार छात्रों से बातचीत भी की.

समारोह में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव उपस्थित थे.

A view of the large hoardings put up to welcome Prime Ministre Narendra Modi | Praveen Jain | ThePrint
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए लगाए गए बड़े होर्डिंग्स | फोटो: प्रवीण जैन/दिप्रिंट
Saffron flags flutter in every corner of the city | Praveen Jain | ThePrint
शहर के कोने-कोने में लहराए भगवा झंडे | फोटो: प्रवीण जैन/दिप्रिंट

लगभग 1,400 लोक कलाकार हवाई अड्डे और रेलवे स्टेशन के बीच स्थापित 40 मंचों पर प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं.

मोदी की अयोध्या यात्रा को अगले महीने राम मंदिर के भव्य उद्घाटन के लिए एक मार्गदर्शक के रूप में देखा जा रहा है, जो कि 30 वर्षों से अधिक समय से संघ परिवार के एजेंडे में है.

उन्होंने दोपहर एक बजे एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया, अयोध्या की चार नई पुनर्विकसित सड़कों – रामपथ, भक्तिपथ, धर्मपथ और श्री रामजन्मभूमि पथ का भी उद्घाटन किया. चारों सड़कें सीधे राम मंदिर तक जाती हैं.

Large hoardings put up to greet Prime Minister Narendra Modi. The event is a tone-setter for next month's grand inauguration of the Ram temple | Praveen Jain | ThePrinr
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में लगाए गए बड़े-बड़े होर्डिंग. यह कार्यक्रम अगले महीने होने वाले राम मंदिर के भव्य उद्घाटन के लिए एक स्वर-निर्धारक है | फोटो: प्रवीण जैन/दिप्रिंट
Rapid Action Force prsonnel standing guard ahead of the inauguration of Ayodhya's airport and redeveloped railway station | Praveen Jain | ThePrint
अयोध्या के हवाई अड्डे और पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन के उद्घाटन से पहले सुरक्षा में खड़े रैपिड एक्शन फोर्स के जवान | फोटो: प्रवीण जैन/दिप्रिंट
Saffron flags crammed in every nook and cranny of Ayodhya | Praveen Jain | ThePrint
अयोध्या के चप्पे-चप्पे पर भगवा झंडे लहराए गए | फोटो: प्रवीण जैन/दिप्रिंट
An archway being decorated with garlands in Ayodhya | Praveen Jain | ThePrint
अयोध्या में फूलमालाओं से सजाया जा रहा तोरणद्वार | फोटो: प्रवीण जैन/दिप्रिंट
(संपादन : फाल्गुनी शर्मा)
(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
share & View comments