scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होमदेशराज ठाकरे की पार्टी का झंडा हुआ भगवा, कार्टूनिस्ट बेटे अमित ने भी की राजनीति में एंट्री

राज ठाकरे की पार्टी का झंडा हुआ भगवा, कार्टूनिस्ट बेटे अमित ने भी की राजनीति में एंट्री

अमित ठाकरे भी अपने ​पिता अमित ठाकरे की तरह एक कार्टूनिस्ट है. कुछ दिनों पूर्व उन्होंने अपने पिता राज ठाकरे का स्कैच भी बनाया था. जिसे बाद में उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर किया था.

Text Size:

नई दिल्ली: महाराष्ट्र की राजनीति में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना एमएनएस के प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित की एंट्री हो गई है. वहीं गुरुवार को मुंबई में पार्टी के पहले महाअधिवेशन में नया भगवा झंडा भी लांच किया गया.

इसके पूर्व पार्टी का झंडा पांच रंग का होता था, अब यह भगवा का रंग का हो गया है. इस झंडे में छत्रपति शिवाजी महाराज के शासनकाल मुद्रा प्रिंट है. वहीं संस्कृत में श्लोक लिखा गया है,’प्रतिपच्चन्द्रलेखेव वर्धिष्णुर्विश्ववन्दिता, शाहसूनो: शिवस्यैषा मुद्रा भद्राय राजते’.

पार्टी सुप्रीमों राज ठाकरे ने पहले चाचा बाल साहब ठाकरे की 94 वीं जयंती पर उन्हें याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद उन्होंने पार्टी का झंडा लांच किया. वहीं पार्टी के अधिवेशन में राज ठाकरे ने बेटे अमित ठाकरे को भी सक्रिय राजनीति में आने की आधिकारिक घोषण भी की. अमित ठाकरे पहले भी पदाधिकारी के बतौर पार्टी से जुड़ी महत्वपूर्ण बैठकों में शामिल होते आए है.

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के विधानसभा चुनावों में पार्टी को केवल एक ही सीट पर जीत हासिल हुई है. पार्टी ने 101 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे.

राज की तरह अच्छे कार्टूनिस्ट है अमित ठाकरे

अमित ठाकरे मुंबई के डीजी रुपारेल कॉलेज से कॉमर्स ग्रेजुएट है. वे फेसबुक पर काफी सक्रिय रहते हैं और सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से जुड़ते हैं. अमित ठाकरे भी अपने ​पिता राज ठाकरे की तरह एक कार्टूनिस्ट हैं. कुछ दिनों पूर्व उन्होंने अपने पिता राज ठाकरे का स्कैच भी बनाया था. जिसे बाद में उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर किया था.

महाराष्ट्र की राजनीति के जानकार बताते है कि जिस तरह से महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे को राज्य की राजनीति में उतारा. ऐसे में राज ठाकरे भी बेटे अमित के जरिए अब युवा मतदाताओं को अपनी पार्टी से जोड़ना चाहते हैं.

share & View comments