scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशघाटी में टारगेटेड किलिंग से दुखी हूं, लोगों में अविश्वास पैदा कर रहे उपद्रवी: कश्मीर के ग्रैंड मुफ्ती

घाटी में टारगेटेड किलिंग से दुखी हूं, लोगों में अविश्वास पैदा कर रहे उपद्रवी: कश्मीर के ग्रैंड मुफ्ती

कश्मीर के ग्रैंड मुफ्ती ने कहा कि वे तीन दशकों से कश्मीरी पंडितों की वापसी की मांग कर रहे हैं और उन्हें 'शांति और सम्मान के साथ हमारे साथ रहना चाहिए.

Text Size:

श्रीनगर (जम्मू एंड कश्मीर): कश्मीर के ग्रैंड मुफ्ती नासिर-उल-इस्लाम ने घाटी में लक्षित हत्याओं पर दुख जताया है और किसी भी मुद्दे को हल करने के लिए हिंसा के खिलाफ दृढ़ता से बात की है, यह देखते हुए कि हर हत्या एक जघन्य अपराध है और लोगों को ‘गुमराह करने वालों को अविश्वास का माहौल बनाने की अनुमति नहीं देनी चाहिए.’

एएनआई से बात करते हुए, कश्मीर के ग्रैंड मुफ्ती ने कहा कि वे तीन दशकों से कश्मीरी पंडितों की वापसी की मांग कर रहे हैं और उन्हें ‘शांति और सम्मान के साथ हमारे साथ रहना चाहिए.’

उन्होंने यह भी कहा कि कश्मीर में कुछ हद तक सामान्य स्थिति लौट आई है लेकिन स्थिति नाजुक है और पूर्ण शांति और समृद्धि की वापसी होनी चाहिए.

ग्रैंड मुफ्ती ने कहा कि इस्लाम और अन्य धर्म हर इंसान की सुरक्षा पर जोर देते हैं. घाटी में हिंसा पर दुख व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि कश्मीर में इंसानों और मानवता का खून सस्ता हो गया है.

उन्होंने कहा, ‘इस्लाम, वास्तव में हर धर्म, हर इंसान की सुरक्षा पर जोर देता है. अगर कोई समस्या है, तो उसे हल किया जाना चाहिए लेकिन खून बहाकर समाधान की तलाश करना मानवता के खिलाफ है. मुझे लगता है कि कश्मीर में इंसानों और मानवता का खून सस्ता हो गया है.’

ग्रैंड मुफ्ती ने समुदायों के बीच सौहार्द और भाईचारा बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया और हत्याओं की निंदा की.

कश्मीर के ग्रैंड मुफ्ती ने एएनआई से कहा, ‘हर हत्या निंदनीय है और यह एक जघन्य अपराध है. मुझे ऐसी हत्याओं के बारे में दर्द होता है. मैं चाहता हूं कि लोग समझें कि हमें समुदायों के बीच भाईचारा बनाए रखना है. हमें उपद्रवियों को अविश्वास का माहौल नहीं बनाने देना चाहिए.’

उन्होंने कहा कि घाटी में काम करने वाले लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी स्थानीय निवासियों की है.

उन्होंने कहा, ‘यह (जांच) होनी चाहिए. जब ​​तक दोषियों की पहचान नहीं हो जाती और उनकी मंशा का पता नहीं चल जाता… वे कानून-व्यवस्था की स्थिति पैदा करने के अलावा एक बिहारी मजदूर के साथ ऐसा क्यों करना चाहेंगे. उनकी सुरक्षा हमारी (जिम्मेदारी) है.’

उन्होंने कहा, ‘हमें यह पता लगाने के लिए मिलकर काम करना होगा कि ऐसी चीजों के पीछे कौन है. सवालों के जवाब देने की जरूरत है.’

कश्मीरी पंडितों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें घाटी में जाकर रुकना नहीं चाहिए. नासिर-उल-सलाम ने कहा, ‘हम पिछले 30 वर्षों से उनकी वापसी के बारे में परेशान हैं. अब वे लौट आए हैं और उन्हें शांति और सम्मान के साथ हमारे साथ रहना चाहिए.

उन्होंने नोट किया है कि पर्यटक घाटी में लौट आए हैं.

उन्होंने कहा, ‘मुझे यहां पूर्ण शांति नहीं दिख रही है. हां, पर्यटक लौट आए हैं, कश्मीर में कुछ हद तक सामान्य स्थिति लौट आई है. लेकिन हम कश्मीर में पूर्ण शांति और समृद्धि देखना चाहते हैं. लेकिन स्थिति नाजुक है.’

कश्मीर में निर्दोष नागरिकों की लक्षित हत्याएं हुई हैं और पीड़ितों में कश्मीरी पंडित समुदाय के सदस्य, नागरिक और सरकार के लोग शामिल हैं.

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में गुरुवार को आतंकवादियों ने एक बैंक मैनेजर विजय कुमार की उनके कार्यालय के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी.

इस हफ्ते की शुरुआत में जम्मू के सांबा जिले की रहने वाली 36 वर्षीय हिंदू महिला शिक्षिका रजनी बाला की कुलगाम के गोपालपोरा के एक सरकारी स्कूल में आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और अन्य शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने भी हिस्सा लिया.

पिछले महीने, कश्मीर में कश्मीरी पंडित कर्मचारी राहुल भट सहित दो नागरिकों और तीन ऑफ-ड्यूटी पुलिसकर्मियों की कश्मीर में आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी.


यह भी पढ़ें: लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड मूवी फॉरेस्ट गम्प की कमजोर रिमेक साबित होगी


 

share & View comments