नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान के बीच रविवार को खेले गए टी-20 मैच के बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग हो रही है. पाकिस्तान से 10 विकेट से मैच हारने के बाद लगातार लोग शमी को दोष रहे हैं. लेकिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अलावा भारत के कई पूर्व खिलाड़ी अब शमी के समर्थन में उतरे हैं.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शमी को ट्रोल करने वालों पर ट्वीट कर कहा, ‘ये लोग नफरत से भरे हैं क्योंकि इन्हें कोई प्यार नहीं करता. इन्हें मांफ कर दो.’
Mohammad #Shami we are all with you.
These people are filled with hate because nobody gives them any love. Forgive them.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 25, 2021
पूर्व भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर शमी का समर्थन किया और कहा कि किसी भी खिलाड़ी की तरह उनका भी कल खराब दिन था.
तेंदुलकर ने लिखा, ‘जब हम भारतीय टीम को सपोर्ट करते हैं, इसका मतलब है कि पूरी टीम को सपोर्ट कर रहे हैं. मोहम्मद शमी एक प्रतिबद्ध और विश्व स्तरीय खिला़ी हैं. मैं शमी और भारतीय टीम के साथ हूं.’
When we support #TeamIndia, we support every person who represents Team India. @MdShami11 is a committed, world-class bowler. He had an off day like any other sportsperson can have.
I stand behind Shami & Team India.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) October 25, 2021
सचिन के अलावा वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण, इरफान पठान, हरभजन सिंह ने भी मोहम्मद शमी का समर्थन किया है.
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान ने कहा, ‘मैं भी भारत-पाकिस्तान के बीच मैच का हिस्सा रहा हूं जहां हम जब कभी हारे भी हैं तो हमें पाकिस्तान जाने के लिए नहीं कहा गया. मैं कुछ साल पहले तक के हिंदुस्तान की बात कर रहा हूं.’
Even I was part of #IndvsPak battles on the field where we have lost but never been told to go to Pakistan! I’m talking about ?? of few years back. THIS CRAP NEEDS TO STOP. #Shami
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) October 25, 2021
वहीं हरभजन सिंह ने कहा कि हम सब आपको प्यार करते हैं मोहम्मद शमी.
वीवीएस लक्ष्मण ने ट्वीट कर कहा, ‘बीते 8 सालों से मोहम्मद शमी ने भारत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है और कई जीत में अहम भूमिका निभाई है. सिर्फ एक मैच से उन्हें नहीं आंका जाना चाहिए.’
Mohammed Shami has been a stellar performer for India for eight years, playing a significant role in many a victory. He can't be defined by one performance. My best wishes are always with him. I urge fans & followers of the game to support @MdShami11 and the Indian team.
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) October 25, 2021
सोशल मीडिया पर शमी को निशाना बनाए जाने को वीरेंद्र सहवाग ने हैरान करने वाला बताया. उन्होंने कहा, ‘हम उनके साथ हैं. वो चैंपियन हैं और जो कोई भी भारत की कैप पहनता है उसके दिल में भारत होता है, जो कि किसी भी मॉब से ज्यादा है. आपके साथ हैं शमी. अगले मैच में दिखा दो जलवा.’
The online attack on Mohammad Shami is shocking and we stand by him. He is a champion and Anyone who wears the India cap has India in their hearts far more than any online mob. With you Shami. Agle match mein dikado jalwa.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 25, 2021
यह भी पढ़ें: ‘क्यों भक्तों, आ गया स्वाद?’: कांग्रेस की राधिका खेड़ा को पाकिस्तान भेजने की बात क्यों कर रहे हैं BJP नेता