नई दिल्ली: अहमदाबाद हवाई अड्डे पर पीएम मोदी के स्वागत के बाद साबरमती आश्रम पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का खास तरीके से स्वागत किया गया. जहां उन्होंने गांधी को श्रद्धांजलि दी और चरखे पर हाथ आजमाया. जहां से वे मोटेरा स्टेडियम के लिए रवाना हो गए हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साबरमती आश्रम की विजिटर बुक में लिखा 'मेरे अच्छे दोस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस शानदार दौरे के लिए धन्यवाद।' pic.twitter.com/cXrDJq6E7k
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 24, 2020
ट्रंप ने यहां विजिटर बुक में लिखा ‘माय ग्रेट फ्रेंड प्राइम मिनिस्टर मोदी… थैंक यू, वंडरफुल विजिट!’
गांधी आश्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए आयोजित की गई हाई टी में सारे आइटम वेज के थे. मेन्यू में जिस चीज़ की सबसे ज़्यादा हुई उनमें खमन, समोसा और काजू कतली रहे. मेन्यू में अमेरिका का कोई आइटम नहीं था. वहीं, तकरीबन सात तरीके की चाय को भी शामिल किया गया था.
Hi tea ☕️ menu for @realDonaldTrump at Sabarmati Ashram. Khaman, Samosa & Kaju Katli!! @MilanV @AyresAlyssa @irfannooruddin @gandhiwdc @jslaternyc @SBengali @slakster pic.twitter.com/AVuX9I73vW
— Mahesh Langa (@LangaMahesh) February 23, 2020
समोसे में भरी गई ब्रोकली और कॉर्न बटन समोसे को लेकर इंटरनेट पर बहस भी शुरू हो गई. शिवसेना की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट कर लिखा, ‘और हाँ. समोसा में आलू नहीं तो वो समोसा नहीं! Broccoli samosa is a scam! (इसमें ब्रोकली डालना किसी घोटाले की तरह है!)’
और हाँ. समोसा में आलू नहीं तो वो समोसा नहीं! Broccoli samosa is a scam! ?
— Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) February 24, 2020
ट्रंप दो दिन की यात्रा पर भारत पहुंचे हैं. उनके साथ पत्नी मेलानिया, बेटी इवांका और दामाद जेरेड कुश्नर और प्रशासन के उच्च अधिकारी शामिल हैं.
ट्रंप को गमछा पहनाया गया. उन्हें सूत माला दी गई जिसे उन्होंने महात्मा गांधी की प्रतिमा को पहनाया.
साबरमती आश्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान अपने जीवन के 13 साल यहां बिताए थे.
#WATCH गुजरात: साबरमती आश्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप। pic.twitter.com/XmDsiW3dqG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 24, 2020
गुजरात: साबरमती आश्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप। pic.twitter.com/zVgzKekOHY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 24, 2020
ट्रंप ने आश्रम में चरखा चलाना सीखा. इस दौरान वह सफेद और ब्राउन धारी वाले गमछा को पहुने हुए था जिसे उन्हें आश्रम में भेंट गिया गया है.
साथ में पीएम उन्हें आश्रम के बारे में जानकारी दे रहे हैं. आश्रम में ट्रंप ने वहां राजिस्टर में अपना नाम नोट किया. उनकी पत्नी मिलानिया ने भी राजिस्टर में यात्रा की जानकारी दी.
एक मेज पर गांधी जी तीन बंदरों को भी देखा. तीनों बंदर सफेद रंग के हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से मोटेरा स्टेडियम के लिए रवाना हुए. यहां वो ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
अहमदाबाद नगर निगम ने ट्रंप के इस रोड शो को यादगार बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी है.
देश के विभिन्न नर्तक समूहों और गायकों की प्रस्तुतियों के साथ यह रोड शो 22 किलोमीटर का होगा.
हवाई अड्डे से इंदिरा पुल होकर मोटेरा स्टेडियम जाने तक मार्ग में करीब 50 मंच बनाए गए हैं.
अधिकारियों ने बताया कि रोड शो के दौरान सड़कों के किनारे कम से कम एक लाख लोगों के खड़े होने की उम्मीद है.
अहमदाबाद नगर निगम ने इसे ‘इंडिया रोड शो’ नाम दिया है.