scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशकोरोना काल में भी कम नहीं हो रहीं अफवाहें- साइकिल गर्ल ज्योति के 'रेप और मर्डर' की फैलाई जा रही है खबर

कोरोना काल में भी कम नहीं हो रहीं अफवाहें- साइकिल गर्ल ज्योति के ‘रेप और मर्डर’ की फैलाई जा रही है खबर

बिहार के दरभंगा की ज्योति पासवान साइकिल गर्ल को लेकर दो दिन से सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें फैलाईं जा रही हैं लेकिन जो फोटो वायरल हो रही है वो दूसरी ज्योति कुमारी है.

Text Size:

नई दिल्ली: लॉकडाउन के दौरान ‘साइकिल गर्ल’ के नाम से फेमस हुईं बिहार के दरभंगा की ज्योति पासवान को लेकर दो दिन से सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें फैलाई जा रही हैं. इन पोस्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ज्योति पासवान का बलात्कार किया गया बाद में उसकी हत्या कर दी गई है. इतना ही नहीं ये खबरें ट्विटर, फेसुबक और व्हॉटसऐप पर धड़ल्ले से शेयर भी का जाने लगीं.

लेकिन इस खबर की पूरी सच्चाई कुछ और है. दिप्रिंट से बात करते हुए ज्योति पासवान के पिता ने इन खबरों का खंडन किया. वो कहते हैं, ‘ये सच है कि दरभंगा की ज्योति के साथ इस तरह की दर्दनाक घटना हुई है. लेकिन वो साइकिल गर्ल ज्योति पासवान उनकी बेटी नहीं हैं. ज्योति सुरक्षित हैं.’

ज्योति ने भी दिप्रिंट से बात करते इस बात की तस्दीक करते हुए कहा कि किसी ने ये खबर भ्रामक तरीके फैलाई है और उनके साथ इस तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है.

हालांकि मामला राजनीतिक रंग ले चुका है. विपक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासन पर और राज्य की कानून व्यवस्था पर आरोप लगाए हैं.

मधेपुरा के पूर्व सांसद पप्पू यादव मृतका के घर भी पहुंचे और सोशल मीडिया पर लिखा कि वो अशोक पासवान से मिले. पप्पू यादव ने लिखा है कि उनकी बेटी का बलात्कार कर हत्या की गई है और वो रेपिस्ट को हर कीमत पर सजा दिलवा कर रहेंगे.


यह भी पढ़ें: ज्योति कुमारी का ‘एकमात्र सपना’ है शिक्षा, पर रेस जीतने के लिए हर रात वह साइकिल की प्रैक्टिस कर रहीं हैं


क्या था पूरा मामला?

स्थानीय अखबारों के मुताबिक मामला दरभंगा जिले के पतोर गांव का था. एक जुलाई को किशोरी की लाश मिली थी. ज्योति कुमारी नाम की इस लड़की की मौत करंट लगने से हुई बताई जा रही है.

खबरों के मुताबिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बलात्कार की बात सामने नहीं आई है. रिपोर्ट में ये बात भी सामने आई है कि ज्योति की मृत्यु करंट लगने के कारण दम घुटने की वजह से हुई है.

दिप्रिंट ने दरभंगा के एसएसपी मनोज कुमार से बात की. उन्होंने बताया, ‘दोनों ज्योति अलग-अलग हैं. जिस ज्योति की फोटो और अफवाह सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही हैं वह साइकिल गर्ल नहीं है. और इस ज्योति की मौत एक जुलाई को हुई थी और इस मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया जा चुका है.’

उन्होंने कहा, ‘बच्ची के परिवार ने पड़ोसी परिवार पर आरोप लगाया कि उन्होंने बलात्कार के बाद हत्या की है. लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पता चला है कि बच्ची के गले पर काले निशान थे और इलेक्ट्रिक शॉक से मौत हुई है. बच्ची पड़ोसी के घर में आम लेने गई थी. परिवार का ये भी आरोप है कि जब वो बच्ची को ढूंढने गए तो पड़ोसियों ने घर में घुसने नहीं दिया जिससे उनका शक और बढ़ गया.’

वो आगे कहते हैं, ‘परिवार ने तीन लोगों पर आरोप लगाया था जिसमे दो लोग अभी भी फरार हैं. हमारी टीमें खोजने में लगी हुई हैं. आज या कल में आरोपी महिला के पति को भी पकड़ लिया जाएगा. मामले की जांच अभी की जा रही है. पूरी जानकारी सामने आने के बाद ही इसपर आगे कमेंट किया जाएगा.’

हालांकि यहा बता देना बहुत जरूरी है कि गुरुग्राम से अपने पिता को साइकिल पर बिठा कर बिहार के दरभंगा पहुंचने वाली ज्योति कुमारी सुरक्षित हैं और उनकी फोटो लगाकर सोशल मीडिया में गलत खबर चलाई जा रही है. ज्योति कुमारी पर अब फिल्म बनाई जा रही है.

बन रही है बॉलीवुड फिल्म

हाल ही में बॉलीवुड एक्टर संजय मिश्रा ने अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स के माध्यम से जानकारी दी थी कि जल्द ही ज्योति कुमारी के जीवन पर फिल्म बनाई जाएगी. इस फिल्म में वो ज्योति कुमारी के पिता के रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म का शुरुआती नाम ‘आत्मनिर्भर’ रखा गया है. फिल्म अगस्त महीने में रिलीज होने की बातें भी सामने आ रही हैं. इसे डायरेक्ट करने वाले हैं शाइनी कृष्णा.शाइनी ने वर्ष 2011 में फिल्म ‘4पीएम ऑन द कोर्ट’ का निर्देशन किया है. वहीं, ‘प्राइवेट नंबर’ और ‘जुगाड़’ जैसी फिल्मों में भी निर्देशन टीम से जुड़े रहे हैं.

हालांकि फिल्म के राइट्स को लेकर हाल ही में कई तरह की खबरें सामने आई हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ज्योति के पिता मोहन पासवान पर फिल्म का करार तोड़ने के आरोप भी हैं. दिप्रिंट को मोहन पासवान इस मसले को लेकर कहते हैं कि उन्हें इन खबरों का कोई अंदाजा नहीं हैं.

share & View comments