नई दिल्ली : केरल सरकार और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के बीच विवाद ख़त्म नहीं हो रहा है. केरल विधानसभा के बजट सत्र के शुरू होते ही नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और एनआरसी को लेकर प्रदर्शन हुआ.
जब राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान सदन में पहुंचे तो उनके खिलाफ नारेबाजी शुरू हो गई और प्लेकार्ड्स भी दिखाए गए. उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई और उन्हें बोलने से भी रोका गया.
Thiruvananthapuram: State assembly marshals escort Kerala Governor Arif Mohammad Khan to his chair as United Democratic Front (UDF) MLAs continue to raise slogans of "recall Governor". pic.twitter.com/WHoIivugM5
— ANI (@ANI) January 29, 2020
यूडीएफ के विधायकों ने सीएए , एनआरसी के खिलाफ विधानसभा में विरोध प्रदर्शन किया.
आपको बता दें, केरल सरकार नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गई थी, जिसकी जानकारी राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को नहीं दी गई थी.
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा था कि विधानसभा के नियमों के अनुसार भी विधायिका को ऐसे किसी भी विषय पर चर्चा नहीं करनी चाहिए जो उसके संवैधानिक अधिकार क्षेत्र में नहीं आता हो.