scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशRSS के सरकार्यवाह होसबाले ने कहा- आजादी के लिए भारत की तरफ देख रहे हैं POK के लोग

RSS के सरकार्यवाह होसबाले ने कहा- आजादी के लिए भारत की तरफ देख रहे हैं POK के लोग

होसबाले ने कहा, 'पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) के लोग सबसे पहले पीड़ित हैं. उन्हें पूरा न्याय मिलना चाहिए.'

Text Size:

नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने रविवार को जम्मू में कहा कि पाकिस्तान ने 1947 के बाद से जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद फैलाने, अलगाव की भावना पैदा कने और युद्ध की हर संभव कोशिश की है.

उन्होंने कहा कि हमारी सेना और पुलिस ने इसके खिलाफ लड़ाई लड़ी है. उन्होंने कहा, ‘मैं इस धरती के लोगों का शुक्रिया करता हूं जिन्होंने उनके साथ मिलकर लड़ाई लड़ी.’

होसबाले ने कहा, ‘पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) के लोग सबसे पहले पीड़ित हैं. उन्हें पूरा न्याय मिलना चाहिए.’

उन्होंने कहा, ‘वे भारत की तरफ देख रहे हैं और पूछ रहे हैं कि उन्हें कब आजादी मिलेगी.’ बता दें कि होसबाले जम्मू दौरे पर हैं.

रक्षा मंत्रालय की तरफ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के हवाले से ट्वीट में कहा गया, ‘पीओके पर पाकिस्तान का अनधिकृत कब्ज़ा है. भारत की संसद में इसे मुक्त कराने का एक सर्वसम्मत प्रस्ताव भी पारित है. शिव के स्वरूप बाबा अमरनाथ हमारे पास हैं, पर शक्ति स्वरूपा शारदा जी का धाम अभी एलओसी के उस पार ही है.’


यह भी पढ़ें: श्रीलंका में भारतीय दूत बागले बोले- लंबे समय के लिए निवेश से आर्थिक संकट दूर करने की कोशिश कर रहा भारत


 

share & View comments