scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशरॉबर्ट वाड्रा ईडी के सामने फिर पेश, बोले- झूठे आरोप हटने तक दूंगा गवाही

रॉबर्ट वाड्रा ईडी के सामने फिर पेश, बोले- झूठे आरोप हटने तक दूंगा गवाही

मामला दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान के बीकानेर में जमीन हड़पने और विदेशों में संपत्तियों की खरीद से जुड़ा है.

Text Size:

नई दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ड वाड्रा विदेश में स्थित अपनी संपत्ति से संबंधित धन शोधन के मामले में गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से समक्ष पेश हुए.

वाड्रा यहां सेंट्रल दिल्ली स्थित ईडी कार्यालय पहुंच गए हैं जहां उनसे धन शोधन रोकथाम अधिनियम के अंतरगत पूछताछ की जाएगी. यह मामला विदेश में 19 लाख पाउंड की संपत्तियों और कर चोरी के लिए अघोषित संस्थाओं के स्वामित्व से संबंधित है. देश की न्यायिक प्रणाली में विश्वास व्यक्त करते हुए, रॉबर्ट वाड्रा ने गुरुवार को कहा कि वह सरकारी एजेंसियों द्वारा सभी सम्मन का अनुपालन करेंगे जब तक कि उनका नाम ‘झूठे आरोप’ से साफ नहीं हो जाता.

राहुल गांधी के बहनोई का यह बयान कथित अवैध संपत्ति सौदों की जांच को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष उनकी उपस्थिति से कुछ घंटे पहले आया. मामला दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान के बीकानेर में जमीन हड़पने और विदेशों में संपत्तियों की खरीद से जुड़ा है.

वाड्रा ने कहा, ‘आज तक, मैंने लगभग 70 घंटे की पूछताछ के साथ 11 बार गवाही दी है. भविष्य में, मैं हमेशा की तरह सहयोग करूंगा, जब तक कि मेरे नाम पर लगे सभी झूठे आरोपों से मुक्त नहीं कर दिया जाता.

वाड्रा ने कहा, ‘मैं भारतीय न्यायपालिका में अपना विश्वास बनाए रखता हूं. उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘सरकारी एजेंसियों के सभी समन / मानदंडों का पालन करेंगे.’

संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद ने एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें सफेद शर्ट और हल्के हरे रंग की पैंट पहने, वाड्रा जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर के साथ खड़े हैं.

प्रियंका गांधी के पति वाड्रा ने राष्ट्रीय राजधानी में प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय के सामने पेश होने के बाद फेसबुक पर पोस्ट लिखा – एक मंच अक्सर उनके द्वारा बयान देने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला.

टिंटेड धूप का चश्मा पहने हुए वाड्रा को मीडियाकर्मियों ने घेर लिया गया था, हालांकि, वह कुछ भी बोलने से बचे और निकल गये.

एजेंसी ने 24 मई को दिल्ली उच्च न्यायालय से वाड्रा को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए अनुरोध किया था कि वह लंदन स्थित 1.9 मिलियन पाउंड की संपत्ति खरीदने के लिए इस्तेमाल किए गए धन के स्रोत के बारे में पूछताछ करे और कुछ अन्य लोगों की भूमिका का पता लगाए, जिन्होंने कथित रूप से उसे पैसे की मदद करने में मदद की.

(एएनआई के इनपुट्स के साथ)

share & View comments